केजरीवाल हैं सबसे बड़े यू टर्न नेता, गुजरात के युवा करे देंगे रेवड़ी और बेवड़ी राजनीति को खारिज- सूर्या: साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान हुआ तेज, आम आदमी पार्टी प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात फ़तेह के लिए कर रहे हैं एक के बाद एक चुनावी यात्रा, सीएम केजरीवाल की इस चुनावी यात्रा को लेकर बीजेपी में बोखलाहट हुई शुरू, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या ने केजरीवाल को बताया देश का सबसे बड़ा यू टर्न नेता, सूर्या ने कहा- ‘आप’ नेता के दिल्ली में अच्छे स्कूलों, मोहल्ला क्लीनिक और स्वच्छ राजनीति के दावों का भाजपा ने किया है पर्दाफाश, गुजरात के युवाओं ने राज्य की 30 साल की विकास यात्रा को गति प्रदान करने की ली है कसम, पक्का है कि गुजरात के युवा रेवड़ी और बेवड़ी की राजनीति को नहीं देंगे जरा सी भी जगह, केजरीवाल की राजनीति है बिना साख और ईमानदारी की, वह हैं देश के सबसे बड़े यू-टर्न नेता, उनकी राजनीति भी चलती है ऑड-ईवन के हिसाब से, गुजरात के युवा नहीं लेते उनके बयानों को गंभीरता से’

तेजस्वी सूर्या का बड़ा बयान
तेजस्वी सूर्या का बड़ा बयान
Google search engine