जब आरक्षण के लिए मंत्रीपद छोड़ दिया तो ERCP के लिए छोड़ दूंगा पार्टी भी- किरोड़ी मीणा का बड़ा बयान: सालों से पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों की प्यास बुझाने वाली परियोजना ERCP को लेकर लड़ाई लड़ रहे दिग्गज भाजपा नेता डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने दिया बड़ा बयान, टोडाभीम के भैरो बाबा लक्खी मेले एवं कुश्ती दंगल समारोह में शिरकत करने पहुंचे किरोड़ी मीणा ने कहा- ‘जब बरसात आती है तो मेंडक निकलते हैं बाहर, राज्य में चुनाव आ रहे हैं इसलिए अब मेंडक आएंगे बाहर, आप लोगों को बहकाएंगे, बहकने की नहीं है जरूरत,’ आगे किरोड़ी बाबा ने कहा- ‘जब आपके आरक्षण पर आंच आई तो छोड़ दिया था मंत्रीपद, इसी प्रकार अगर ईआरसीपी की बात नहीं सुनी तो पार्टी से दे दूंगा इस्तीफा, क्योंकि पूर्वी राजस्थान को पानी की है बहुत जरूरत, चिंता करने की जरूरत नहीं है, हर हाल में लड़ता रहूंगा लोगों के हक की लड़ाई,’ ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने के लिए बीते माह अगस्त में डॉ किरोड़ी ने हजारों समर्थकों के साथ किया था ऐतिहासिक कूच, ERCP की संशोधित डीपीआर केंद्र सरकार को भेजने की गहलोत सरकार से करते आ रहे हैं मांग

किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान
किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान
Google search engine