मेरे सामने आकर बोलें विधायक, मैं सीएम और शिवसेना प्रमुख पद से इस्तीफा देने को हूं तैयार- ठाकरे: महाराष्ट्र में जारी सियासी उथल पुथल के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का फेसबुक लाइव, बागी विधायकों को जवाब देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा- ‘अगर आप मुझे नहीं देखना चाहते थे मुख्यमंत्री पद पर तो इसके लिए सूरत जाने की क्या थी जरुरत, एक बार मुझे सामने से बोलते हम नहीं देखना चाहते आपको मुख्यमंत्री पद पर मैं उसी समय दे देता इस्तीफा, अभी भी मैं इस्तीफा देने को हूं तैयार लेकिन मेरे सामने आकर आपको बोलनी होगी ये बात, मुख्यमंत्री के साथ मैं शिवसेना प्रमुख पद भी छोड़ने को हूं तैयार, जब NCP और कांग्रेस मुझे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है और मेरी ही पार्टी के लोग ऐसा नहीं चाहते तो ये है मेरे लिए दुःख की बात’, ठाकरे ने कहा- ‘ये आज भी है वही शिवसेना, जो ये कहते हैं कि बदल गई है शिवसेना तो वे ये भी जान लें कि 2014 के बाद बनी शिवसेना की सरकार और वे बने हैं मंत्री, मेरे पद को छोड़ने के बाद मुझे खुशी तभी होगी जब एक शिवसैनिक बने मुख्यमंत्री
RELATED ARTICLES