राउत के बाद अब महाराष्ट्र में लगे फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के पोस्टर, तो सोशल मीडिया पर बयान हुआ वायरल: महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच सोशल मीडिया पर बयानबाजी तो सड़कों पर शुरू हुई पोस्टर पॉलिटिक्स, सुबह संजय राउत के घर के बाहर लगे थे राउत के पोस्टर, तो पुणे में कई स्थानों पर लगाए गए हैं पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के पोस्टर, इन पोस्टर्स पर लिखा है कि फडणवीस बनेंगे दोबारा मुख्यमंत्री, वहीं अनुराग कश्यप नाम के एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘विधायक कम हैं तो क्या मुख्यमंत्री तो हम ही बनेंगे, एकनाथ शिंदे को कुछ सीखना चाहिए बिहार के मुख्यमंत्री से,’ वहीं सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक पुराना बयान भी हो रहा है जबरदस्त वायरल, जिसमें फडणवीस बोल रहे हैं- मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा,’ यह बयान फडणवीस ने सरकार जाने के बाद दिया था, बता दें महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे सहित 34 विधायकों ने बगावती तेवर अपनाते हुए बीजेपी शाषित राज्य असम में डाल लिया है डेरा, जिसके चलते उद्धव सरकार पर छाया है सियासी संकट

img 20220622 wa0171
img 20220622 wa0171
Google search engine