75 लोकसभा सीटों का लक्ष्य लेकर अभी से बढ़ेंगे आगे- भाजपा कार्यसमिति की बैठक में बोले सीएम योगी: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव जीत हासिल करने के बाद अब बीजेपी का मुख्य फोकस है आगामी लोकसभा चुनाव पर, पार्टी की आगे की रणनीति को लेकर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर में दीप जलाकर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का हुआ आयोजन, इस मौके पर बोले सीएम योगी–‘हमें 2024 के लिए करनी है अभी से तैयारी, उत्तर प्रदेश की 75 लोकसभा सीटों का लक्ष्य लेकर अभी से बढ़ेंगे हम आगे, यह कार्य समिति 2024 के संकल्पों को करेगी पूरा, इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर हमें घर-घर जाना होगा, हाल ही में भाजपा ने तमाम मिथकों को तोड़कर प्रदेश में बनाई है दुबारा सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नये भारत के लिए भाजपा सरकार बढ़ चुकी है आगे’