ताजमहल के नीचे मोदी की डिग्री ढूंढ रही BJP, NCP ने शिवसेना से कर लिया निकाह लेकिन दुल्हन कौन?- ओवैसी: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को महाराष्ट्र के भिवंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा- वे (BJP) ताजमहल के नीचे पीएम की डिग्री की कर रहे हैं तलाश, ओवैसी ने कहा कि भाजपा इस बारे में बात करती रहती है कि मुगल भारत के बाहर से कैसे आए, जबकि केवल द्रविड़ और आदिवासी ही भारत से हैं, ओवैसी ने कहा- भारत न मेरा है, न ठाकरे का, न मोदी-शाह का, अगर भारत किसी का है तो वह हैं द्रविड़ और आदिवासी, भाजपा-आरएसएस मुगलों के बाद ही आए हैं, भारत का गठन अफ्रीका, ईरान, मध्य और पूर्वी एशिया से लोगों के पलायन के बाद हुआ, ओवैसी ने महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार पर भी किया कटाक्ष, कहा महाराष्ट्र चुनाव में एनसीपी नेता ओवैसी को वोट देने के लिए कह रहे थे ताकि बीजेपी और शिवसेना को रोका जा सके, लेकिन चुनाव के बाद एनसीपी ने शिवसेना से कर लिया निकाह, मुझे नहीं पता कि तीनों दलों में से दुल्हन है कौन

img 20220529 111314
img 20220529 111314
Google search engine