सीएम हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किलें, करीबी के घर ED की छापेमारी में मिली 2 AK-47 राइफल: झारखंड की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, अवैध खनन एवं फिरौती के कुछ मामलों को लेकर बुधवार को ED ने झारखंड में कई ठिकानों पर की छापेमारी, इसी बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर की छापेमारी, राजधानी रांची के हरमू, डोरंडा, अशोक नगर सहित 11 ठिकानों पर फिलहाल ED की छापेमारी है जारी, इस दौरान ईडी ने प्रेम प्रकाश के आवास से दो अत्याधुनिक एके 47 राइफलें भी की गई बरामद, इससे पहले भी ED कर चुकी है प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर छापमारी, ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिध पंकज मिश्र से हुई पूछताछ के बाद डाले हैं ये छापे, ईडी ने पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को धनशोधन निवारण अधिनियम कानून के तहत किया था गिरफ्तार, इस केंद्रीय जांच एजेंसी ने पंकज मिश्र के 37 बैंक खातों में 11 करोड़ 88 लाख रुपये का लगाया था पता