सीबीआई-ED की रेड के बीच बिहार सरकार फ्लोर टेस्ट, नीतीश कुमार ने पढ़ा प्रस्ताव तो मचा हंगामा: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, बिहार विधानसभा में आज नीतीश कुमार ने विश्वास मत किया पेश, एक तरफ जहाँ विधानसभा में सरकार पेश कर रही है बहुमत परिक्षण वहीं कई मामलों में CBI और ED राजद नेताओं के आवास पर कर रही है छापेमारी, सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब स्कैम में बिहार में आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत पांच नेताओं पर की छापेमारी, जबकि इसी मामले में गुरुग्राम स्थित मॉल में भी हुई सीबीआई की रेड, नीतीश कुमार ने सदन में विश्वास मत के लिए प्रस्ताव किया पेश तो मचा जोरदार हंगामा, विधानसभा में बीजेपी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष तारकिशोर प्रशाद शर्मा ने नीतीश कुमार पर साधा जमकर निशाना, कहा- नीतीश कुमार ऐसे बल्लेबाज हैं जो खुद तो क्रीज़ पर टिके रहते हैं लेकिन साथी को रनआउट करा देते हैं,’ इससे पहले विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने पर विधानसभा स्पीकर ने विजय सिन्हा ने दे दिया इस्तीफा, इसके बाद जेडीयू के विधायक नरेन्द्र नारायण को दिया गया है संचालन का जिम्मा