’50 खोखे-एकदम ओके’ के नारों से गूंज उठी महाराष्ट्र विधानसभा, ठाकरे और शिंदे गुट हुआ आमने सामने: महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र जारी, प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही एकनाथ शिंदे गट एवं उद्धव ठाकरे गुट है आमने सामने, बुधवार को मॉनसून सत्र के वक्त शिंदे गुट के विधायक और उद्धव गुट के विधायकों ने की एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी, इस दौरान दोनों ही गुट के विधायक आ गए आमने सामने और भीड़ गए, इस दौरान उद्धव गुट के विधायकों ने शिंदे गुट पर नारेबाजी करते हुए “50 खोखे-एकदम ओके” जैसे लगाए नारे, इन नारों के बाद शिंदे गुट ने भी लगाए नारे और विधानसभा भवन की सीढ़ियों पर ही दोनों गुट भिड़ गए आपस में, यहीं नहीं, विपक्ष के विधायकों के हाथों में गाजर भी देखने को मिली जिसका उद्देश्य एकनाथ शिंदे के गुट को चिढ़ाने का था, बता दें, दोनों गुट्टों के बीच मानसून सत्र के पहले दिन भी देखने को मिली थी तनातनी, हालांकि तब एकनाथ शिंदे ने सदन में विपक्ष को मर्यादा ना लांघने की कही थी बात