28 अगस्त को होगी CWC की बैठक, तय होगी पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की तारीख, वेणुगोपाल ने दी जानकारी: दिल्ली की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद से कांग्रेस को नहीं मिल पाया है पूर्ण कालिक अध्यक्ष, इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए 28 अगस्त को होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर दी जानकारी, लिखा- ‘कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों की सटीक अनुसूची को मंजूरी देने के लिए सीडब्ल्यूसी की एक आभासी बैठक 28 अगस्त, 2022 को दोपहर 3:30 बजे की जाएगी आयोजित, कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होगी वर्चुअल माध्यम से होगी ये बैठक, पार्टी की इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के कार्यक्रम को दी जाएगी मंजूरी, बता दें कि राहुल गांधी ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष बनने से कर दिया है इनकार, राहुल गांधी के अनुसार कोई गैर गांधी संभाले पार्टी की कमान, इसके बाद से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अध्यक्ष बनने की अटकलों ने पकड़ रखा है जोर