लाभ के पद मामले में दोषी पाए गए सीएम सोरेन ने कहा- अगर मैं मुजरिम हूं तो सुना दी जाए हमें सज़ा…: झारखंड की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, ऑफिस ऑफ प्रॉफिट यानी लाभ के पद से जुड़े मामले में दोषी पाए जाने के बाद भी हेमंत सोरेन के खिलाफ राज्यपाल रमेश बैस ने नहीं लिया है कोई फैसला, इसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन का झलक पड़ा दर्द, सीएम सोरेन ने कहा- ‘अगर मैं मुजरिम हूं तो सुना दी जाए हमें सज़ा… अगर मैं गुनहगार हूं और इतने दिनों तक क्यों नहीं सुनाई जा रही सज़ा, किस हैसियत से बैठा हूं मैं इस पद पर? इसका जवाब उनको देना है, यह हमारे विरोधियों द्वारा षड्यंत्र रचने का किया जा रहा है काम और राज्य में बनाया जा रहा है बेवजह का बवंडर, राज्यपाल और चुनाव आयोग के संदर्भ में तो मैं कहूंगा कि यह भारत की पहली घटना होगी कि एक मुख्यमंत्री खुद राज्यपाल महोदय और चुनाव आयोग से हाथ जोड़कर कह रहा है कि वो ही तय करें कि एक मुख्यमंत्री को क्या सज़ा मिलनी चाहिए’
RELATED ARTICLES