हमसे बड़े नेता हो तो बोला, नहीं तो हमारी सुना- ठेठ यूपी भाषा में आग बबूला हुए मंत्री निषाद, फेंका माइक: उत्तरप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, शनिवार को सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार में मतस्य पालन मंत्री डॉ संजय निषाद का देखने को मिला रौद्र रूप, मऊ जिले के हिंदी भवन सभागार में कार्यकर्ताओं की मंडल स्तरीय बैठक को मंत्री जी कर रहे थे संबोधित कि एक कार्यकर्ता मंच पर चलाने लगा मोबाइल और करने लगा बात, अपने भाषण के बीच में कार्यकर्ता के बोलने पर संजय निषाद हो गए आग बबूला, मंत्री ने कार्यकर्ता को फटकार लगाते हुए फेंक दिया माइक और लगा दी मंच पर ही कार्यकर्ता को लताड़, संजय निषाद ने कहा- ‘दूसरों की सुनोगे तो बर्बाद हो जाओगे, हमसे बड़े नेता हो तो बोला, नहीं तो हमारी सुना,’ मंत्री की नाराजगी देखकर कार्यकर्ताओं में मच गई अफरा-तफरी, करीब 20 मिनट तक कार्यक्रम रहा बाधित, बाद में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह से फिर से कार्यक्रम को कराया गया शुरू
RELATED ARTICLES