Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़हमसे बड़े नेता हो तो बोला, नहीं तो हमारी सुना- ठेठ यूपी...

हमसे बड़े नेता हो तो बोला, नहीं तो हमारी सुना- ठेठ यूपी भाषा में आग बबूला हुए मंत्री निषाद, फेंका माइक: उत्तरप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, शनिवार को सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार में मतस्य पालन मंत्री डॉ संजय निषाद का देखने को मिला रौद्र रूप, मऊ जिले के हिंदी भवन सभागार में कार्यकर्ताओं की मंडल स्तरीय बैठक को मंत्री जी कर रहे थे संबोधित कि एक कार्यकर्ता मंच पर चलाने लगा मोबाइल और करने लगा बात, अपने भाषण के बीच में कार्यकर्ता के बोलने पर संजय निषाद हो गए आग बबूला, मंत्री ने कार्यकर्ता को फटकार लगाते हुए फेंक दिया माइक और लगा दी मंच पर ही कार्यकर्ता को लताड़, संजय निषाद ने कहा- ‘दूसरों की सुनोगे तो बर्बाद हो जाओगे, हमसे बड़े नेता हो तो बोला, नहीं तो हमारी सुना,’ मंत्री की नाराजगी देखकर कार्यकर्ताओं में मच गई अफरा-तफरी, करीब 20 मिनट तक कार्यक्रम रहा बाधित, बाद में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह से फिर से कार्यक्रम को कराया गया शुरू

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
लाभ के पद मामले में दोषी पाए गए सीएम सोरेन ने कहा- अगर मैं मुजरिम हूं तो सुना दी जाए हमें सज़ा…: झारखंड की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, ऑफिस ऑफ प्रॉफिट यानी लाभ के पद से जुड़े मामले में दोषी पाए जाने के बाद भी हेमंत सोरेन के खिलाफ राज्यपाल रमेश बैस ने नहीं लिया है कोई फैसला, इसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन का झलक पड़ा दर्द, सीएम सोरेन ने कहा- ‘अगर मैं मुजरिम हूं तो सुना दी जाए हमें सज़ा… अगर मैं गुनहगार हूं और इतने दिनों तक क्यों नहीं सुनाई जा रही सज़ा, किस हैसियत से बैठा हूं मैं इस पद पर? इसका जवाब उनको देना है, यह हमारे विरोधियों द्वारा षड्यंत्र रचने का किया जा रहा है काम और राज्य में बनाया जा रहा है बेवजह का बवंडर, राज्यपाल और चुनाव आयोग के संदर्भ में तो मैं कहूंगा कि यह भारत की पहली घटना होगी कि एक मुख्यमंत्री खुद राज्यपाल महोदय और चुनाव आयोग से हाथ जोड़कर कह रहा है कि वो ही तय करें कि एक मुख्यमंत्री को क्या सज़ा मिलनी चाहिए’
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img