Politalks.News/Rajasthan. अगले साल के अंत में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों के दिग्गज अभी से तैयारियों में जुट गए हैं. प्रदेश सरकार अपने चुनावी वादों और बजट घोषणाओं को पूरा करने में लगी हैं तो वहीं विपक्षी दल के नेता भी राज्यों के दौरे कर प्रदेश सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की तैयारी में जुट गए हैं. इसी बीच भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पिछले सप्ताह भर से जारी अपनी देव दर्शन यात्रा के जरिये दिल्ली तक ये संदेश देना पहुंचा दिया है कि राजस्थान में अभी भी उनका जलवा कायम है. बता दें कि मैडम राजे ने दीवाली से पहले अलग अलग हिस्सों में स्थापित नव दुर्गा के दर्शनों का संकल्प लिया था, जो आज पूरा हो गया है. मैडम राजे ने माउंटआबू स्थित अर्बुदा माता के दर्शन से लक्ष्य की शुरुआत की जो आज शनिवार को मां शाकम्भरी के दर पर माथा टेककर पूरा हुआ. सीकर जिले में स्थित शाकम्भरी माता के मंदिर जाते समय मैडम राजे का जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान मैडम राजे ने अपने समर्थकों से कहा कि, ‘हो जाओ तैयार’ क्योंकि अब मेहनत करने और पसीना बहाने का वक्त आ गया है, ये जोश आगे ख़त्म नहीं होना चाहिए.’
जैसे जैसे विधानसभा का रण पास आ रहा है वैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे भी एक्टिव मोड में आ चुकी हैं. मैडम राजे लगातार जारी देव दर्शन यात्रा के जरिए एक सियासी सन्देश अपने विरोधियों और आलाकमान को दे चुकी हैं. बता दें, दीपावली से पूर्व मैडम राजे का 9 दुर्गा मंदिर में दर्शन करने का लक्ष्य था जो आज शाकम्भरी धाम पहुंच कर पूरा हो गया. शाकंभरी मंदिर में मैडम राजे ने 51 पंडितों के सानिध्य में ढाई घंटे तक पूजा की और देश एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इससे पहले जयपुर से सकराय धाम पहुंचने का डेढ़ घंटे का सफर मैडम राजे ने 6 घंटे में पूरा किया. इस दौरान मैडम राजे का चौमूं, रींगस, श्रीमाधोपुर सहित करीब 50 से ज्यादा जगह पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान समर्थकों ने वुसंधरा राजे जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए.
यह भी पढ़े: 80 लाख देकर बन जाओ सब इंस्पेक्टर- कर्नाटक में जमकर बरसे राहुल, CM गहलोत ने की जोरदार तारीफ
चौमूं में जहां राधा स्वामी बाग कट पर BJP युवा नेता शंकर गौरा व BJP नेता व बराला हॉस्पिटल के निदेशक डॉ श्रवण बराला ने मैडम राजे का स्वागत सत्कार किया तो वहीं भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ आर चन्द्राज रिसोर्ट पर स्वागत सत्कार किया. इस दौरान मैडम राजे ने अपने समर्थकों से अपना यह जोश बरकरार रखने की अपील भी की. इतनी जगहों पर स्वागत कार्यक्रमों के चलते तय समय से निकलने के बावजूद भी मैडम राजे सकराय धाम समय से नहीं पहुंच सकी. करीब तीन घंटे की देरी से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. इस दौरान भारणी स्टैंड पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ मैडम राजे का स्वागत किया.
वहीं इस दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मैडम राजे ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि, ‘आपका यह जोश अगले एक साल तक बना रहे, हो जाओ तैयार क्योंकि अब मेहनत करने और पसीना बहाने का वक्त आ गया है. आचार संहिता निकाल दो तो जुल्म की यह सरकार अब साढ़े तीन सो दिनों की है.’ मैडम राजे ने आगे कहा कि, ‘इस सरकार में किसान, व्यापारी, बेरोज़गार, मज़दूर और महिलाएं सब दुखी हैं. मुख्यमंत्री को अतिवृष्टि के 4 दिन बाद याद आया कि शीघ्र मुआवज़ा देंगे. जबकि गत वर्ष का मुआवज़ा अब तक नहीं मिला, ना ही किसानों का 10 दिन में क़र्ज़ा माफ़ हुआ. बिजली पूरी नहीं देने के बावजूद बिल डेढ़ गुना कर दिए.’
यह भी पढ़े: हिमाचल में अब लद गए हैं हरी टोपी और लाल टोपी के दिन, पीएम मोदी ने कर दिया परिवारवाद ख़त्म- शाह
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बताया कि दीपावली से पूर्व उनका 9 दुर्गा मंदिर में दर्शन करने का लक्ष्य था, जो आज शाकंभरी माता के दर्शन के साथ पूरा हुआ है. इससे पूर्व मैडम राजे ने गत दिनों माउण्ट आबू में अर्बुदा माता, बाँसवाड़ा में त्रिपुरा सुंदरी, गुजरात में अम्बा माता, भीनमाल में सुंडा माता, दतिया मध्यप्रदेश में श्री पीताम्बरा पीठ, देशनोक में करणीमाता, बीकानेर में नागणेचीजी माता, बीकानेर और आमेर में शिला माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की तथा कांग्रेस के कुराज को ख़त्म कर भाजपा का सुराज लाने की प्रार्थना की.