80 लाख देकर बन जाओ सब इंस्पेक्टर- कर्नाटक में जमकर बरसे राहुल, CM गहलोत ने की जोरदार तारीफ

सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए पढ़ाई की जरूरत होती है, मगर कर्नाटक की PayCM सरकार युवाओं की मेहनत पानी फेरकर एक नया फार्मूला लाई है, यहां अगर आपको पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बनना है तो 80 लाख रूपये देने पड़ेंगे, कोऑपरेटिव बैंकों में स्कैम, असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में स्कैम, इसलिए कर्नाटक की सरकार को दिया गया है 40% की सरकार नाम- राहुल गांधी

भारत जोड़ो यात्रा ने पूरा किया 1000 किलोमीटर का सफर
भारत जोड़ो यात्रा ने पूरा किया 1000 किलोमीटर का सफर

Politalks.News/Delhi. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को आज 38 दिन पुरे हो चुके हैं. कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की इस यात्रा ने 38 दिनों में 1000 किलोमीटर का सफर पूरा कर लिया है. फिलहाल कांग्रेस की यात्रा कर्नाटक के बेल्लारी में हैं जहां शनिवार को आयोजित एक रैली के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में बढ़ती बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर बीजेपी को जमकर घेरा. कांग्रेस की इस रैली में राहुल गांधी के साथ सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस अध्यक्ष पद प्रत्याशी एवं राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. इस दौरान विशाल सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा, कहां गए 2 करोड़ रोजगार? उल्टा, करोड़ों युवाओं को बेरोजगार कर दिया है.’ वहीं इस दौरान सीएम गहलोत ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘साधु संत भी यात्रा करते थे और उसमें भी विश्राम होता था लेकिन 25 किलोमीटर प्रतिदिन चलना बड़ी बात है.’

कांग्रेस की रैली को सम्बोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने भारत जोड़ो यात्रा के सफर का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘कुछ दिनों से, हम भारत जोड़ो यात्रा में कन्याकुमारी से कश्मीर जा रहे हैं. ये सफर 3500 कि.मी. का है, इसकी शुरुआत कन्याकुमारी से की, उसके बाद केरल और अभी हम कर्नाटक में हैं. शुरुआत में हमने सोचा था कि 3500 कि.मी. पैदल चलना आसान नहीं है. मगर जब हमने चलना शुरू किया, कुछ दिन बाद चलना काफी आसान लगने लगा. ऐसा लग रहा था, जैसे कोई शक्ति पीछे से यात्रा को आगे की ओर धकेल रही है. जब भी यात्रा में थकान होती है, तब कोई ना कोई दौड़ता हुआ आता है और मदद करके चला जाता है. कभी छोटा सा बच्चा कुछ कह देगा, कभी कोई विकलांग व्यक्ति आकर कुछ कह देगा, कभी कोई बुजुर्ग आकर कुछ कह देगा, उन शब्दों से मदद मिल जाती है.’

यह भी पढ़े: हिमाचल में अब लद गए हैं हरी टोपी और लाल टोपी के दिन, पीएम मोदी ने कर दिया परिवारवाद ख़त्म- शाह

विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ‘इस यात्रा में आपको नफरत दिखाई नहीं देगी, यात्रा में आपको हिंसा नहीं मिलेगी. भीड़ में जब कोई गिर जाता है, जब किसी को चोट लगती है, सब उसकी मदद करते हैं. उससे ये नहीं पूछा जाता कि किस धर्म के हो, किस जाति के हो.’ बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘यात्रा में मैं कई युवाओं से पूछता हूं कि क्या तुम्हें भरोसा है कि कॉलेज के बाद तुम्हें नौकरी मिलेगी? जवाब मिलता है- हमें भरोसा नहीं है, हमें नहीं लगता कि हमें नौकरी मिलेगी. आज हिंदुस्तान में 45 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा, कहां गए 2 करोड़ रोजगार? उल्टा, करोड़ों युवाओं को बेरोजगार कर दिया है.’

वहीं बीजेपी और RSS पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘आज देश के करोड़ो लोगों को लगता है कि बीजेपी और आरएसएस की नफ़रत और हिंसा की विचारधारा देश को तोड़ रही है. इसलिए हमने इस यात्रा का नाम भारत जोड़ो यात्रा रखा. ‘भारत जोड़ो’ समय की मांग है. कोई हिंदुस्तानी नहीं चाहता कि उस पर, उसके परिवार पर नफ़रत-हिंसा का साया पड़े. भारत जोड़ो यात्रा ऐसे लोगों के मन की आवाज़ है.’ कर्नाटक की भाजपानीत बसवराज बोम्मई सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘कर्नाटक में 2.50 लाख सरकारी पद खाली क्यों हैं? प्रधानमंत्री की नीतियों नोटबंदी, जीएसटी और कोविड कुप्रबंधन के कारण 12.50 करोड़ युवाओं ने अपना रोजगार खोया.’

यह भी पढ़े: ललन सिंह ने पीएम मोदी को बताया डुबलीकेट, तेजस्वी ने किया समर्थन तो भड़की बीजेपी ने किया पलटवार

राहुल गांधी ने कहा कि, ‘सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए पढ़ाई की जरूरत होती है, मगर कर्नाटक की PayCM सरकार युवाओं की मेहनत पानी फेरकर एक नया फार्मूला लाई है. कर्नाटक में अगर आपको पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बनना है तो 80 लाख देकर बन सकते हो. अगर आपके पास पैसा है, तो आप कर्नाटक में सरकारी नौकरी खरीद सकते हो. अगर आपके पास पैसा नहीं है तो जीवनभर बेरोजगार रहिए. कर्नाटक सरकार पर बरसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘कोऑपरेटिव बैंकों में स्कैम, असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में स्कैम, इसलिए कर्नाटक की सरकार को 40% की सरकार नाम दिया गया है.’ वहीं राहुल गांधी से पहले सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के बढ़ते कदमताल की जमकर तारीफ की और बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा.

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘देश में आजादी के बाद कई यात्राएं हुई लेकिन साम्प्रदायिक ताकतों और फासिस्ट ताकतों को बर्बाद करने के लिए निकाली जा रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अपने आप में एक इतिहास बनाने जा रही है. आज देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही है, लोकतंत्र खतरे में हैं, महंगाई-बेरोजगारी की मार आम आदमी को सहनी पड़ रही है. न तो लोकपाल आया, न काला धन आया, हमारी सरकार की बदनामी कर ये लोग सत्ता में तो आये लेकिन किया कुछ नहीं.’ वहीं भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘राहुल गांधी का जो संदेश है कि देशवासियों में आपस में भाईचारा हो, सभी वर्गों, धर्मों में प्यार मोहब्बत की राजनीति हो, सद्भावना का माहौल बने. देश में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. यही कारण है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में ये कारवां चल पड़ा है.’

यह भी पढ़े: हिमाचल में गरजीं प्रियंका, की बड़ी घोषणाएं, इंदिरा को याद कर किया मशोबरा में घर बनाने का खुलासा

राहुल गांधी की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे कहा कि, ‘3500 किलोमीटर में से 1000 किलोमीटर यात्रा पूरी हो चुकी है जो एक जज्बे और हिम्मत के साथ ही तब तक सम्भव नहीं है जब तक देश के साथ कमिटमेंट न हो. राहुल गांधी का कमिटमेंट देश के गरीबों, किसानों, दलितों, आम जनता और मजदूरों के साथ है इसी कारण यह यात्रा संभव हुई है. साधु संत भी यात्रा करते थे और उसमें भी विश्राम होता था लेकिन 25 किलोमीटर प्रतिदिन चलना बड़ी बात है. आज तक ऐसी यात्रा नहीं हुई.’ वहीं कर्नाटक की सियासत का जिक्र करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘कर्नाटक से हमेशा ही राजनीति ने करवट ली है. मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में कर्नाटक में सरकार बनेगी और अन्य राज्यों में भी यही होगा.’

Leave a Reply