सोरेन सरकार गिराने के लिए विधायकों को मंत्रीपद और 10 करोड़ का खुलासा, सीएम बिस्वा ने बनाया था प्लान!: झारखंड कैश कांड में सोरेन सरकार गिराने और इसमें असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के शामिल होने की साज़िश का हुआ बड़ा खुलासा, एक अन्य कांग्रेस विधायक ने लेटर बम फोड़ कर किया बड़ा खुलासा, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने हावड़ा में पकड़े गए तीनों कांग्रेसी विधायकों पर लगाया बड़ा आरोप, कुमार जयमंगल सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि- इन तीनों विधायकों ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था कोलकाता, इसके बाद तीनों उन्हें लेकर जाना चाहते थे गुवाहाटी, वहां असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा से मिलने की थी योजना, इस पत्र में कांग्रेस विधायक ने लिखा है कि असम के मुख्यमंत्री ने इन लोगों से किए थे कुछ खास वादे, जिनके मुताबिक झारखंड की कांग्रेस और झामुमो की सरकार गिराने की थी इनकी साजिश, इसके बाद बनने वाली नई सरकार में इन विधायकों को मंत्री पद और 10 करोड़ रुपए देने का किया था वादा, वहीं हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मैं उस पार्टी में 22 साल तक रहा हूं तो ऐसे में कई लोग रहते हैं मेरे सम्पर्क में

jharkhand congress mla letter 1659263167
jharkhand congress mla letter 1659263167

Leave a Reply