पूछताछ के बाद ED ने हिरासत में लिया राउत को, ट्वीट कर लिखा- मर जाऊंगा लेकिन नहीं छोड़ूंगा शिवसेना: लगभग 9 घण्टे की लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने संजय राउत को ले लिया है हिरासत में, आज सुबह 7 बजे से ही मुंबई के भांडुप स्थित रावत के घर पर जारी है ईडी की छापेमारी, अब अपने दफ्तर लेकर जाएगी ईडी और वहां करेगी पूछताछ, मामले में ईडी ने समन भेजकर बुलाया था रावत को, लेकिन संसद के मानसून सत्र का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए पेश होने से इनकार कर दिया था राउत ने, यही नहीं राउत ने यह भी कहा था कि अगर हिम्मत है तो एजेंसी कर ले उन्हें गिरफ्तार, यहां तक कि आज आज सुबह भी संजय राउत ने ट्वीट कर कहा- ‘झूठी कार्रवाई, झूठा सबूत, मैं नहीं छोड़ूंगा शिवसेना, मैं मर भी जाऊं तो नहीं करूंगा सरेंडर, जय महाराष्ट्र, महाराष्ट्र और शिवसेना की लड़ाई है जारी,’ 1034 करोड़ के पात्रा चॉल लैंड स्कैम से जुड़ा है मामला, रविवार सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम पहुंची रावत के मुंबई के भांडुप स्थित घर पर, बीती 27 जुलाई को ईडी ने समन भेजकर तलब किया था राउत को, जांच में सहयोग ना करने के बाद ईडी के अधिकारी पहुंच गए राउत के घर

img 20220731 170352
img 20220731 170352
Google search engine