नोटों की गड्डियों के साथ पकड़े गए तीनों कांग्रेसी विधायकों को सोनिया गांधी ने 24 घण्टे के अंदर किया निलंबित: कैश कांड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर की बड़ी करवाई, नोटों की गड्डियों के साथ पकड़ में आए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने झारखंड के 3 विद्यायकों को किया पार्टी से निलंबित, जामताड़ा के इरफान अंसारी, खिजरी के राजेश कच्छप और कोलेबिरा के नमन विक्सल कोंगाड़ी को कांग्रेस पार्टी ने किया निलंबित, बीते रोज शनिवार को पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के तीनों विधायक को उनकी गाड़ी में नोट की गड्डियों के साथ पुलिस ने लिया था हिरासत में, कांग्रेस के तीन विधायकों के इतने कैश के साथ पकड़े जाने के बाद से ना सिर्फ पार्टी के अंदर बल्कि प्रदेश व देश की राजनीति में भी आ गया भुचाल, झारखंड में ऑपेरशन लोटस के तहत सोरेन सरकार को गिराने की साज़िश से जोड़कर देखा जा रहा है इस कांड को, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा- धनबल और षड्यंत्र के दम पर बीजेपी हासिल करना चाहती है सत्ता, लोकतंत्र के लिए नही है ये संकेत अच्छा, लगातार इस तरह की कोशिश हो रही है देशभर में

congrees mla with cash 1659252072
congrees mla with cash 1659252072
Google search engine