Politalks.News/Bolliwood/Ramsetu. दिवाली के ख़ास मौके पर आने वाली फिल्म रामसेतु अपने रिलीज़ से पहले ही सुर्ख़ियों में आ गई है. इस फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एवं अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और नुशरत भरूचा अहम भूमिका में नजर आएंगे. लेकिन रिलीज़ से पहली ही बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने वाली है. रामसेतु के जीर्णोद्धार की मांग करने वाले बीजेपी के दिग्गज नेता और चर्चित वकील सुब्रमण्यम स्वामी ने फिल्म रामसेतु पर सवाल उठाए हैं. स्वामी ने कहा कि इस फिल्म में मुद्दे को गलत तरीके से पेश किया गया है और साथ ही इससे जुड़े कई ऐसे तथ्य हैं जिनसे फिल्म में छेड़छाड़ हुई है. यही नहीं इसे लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने अक्षय कुमार के साथ ही फिल्म मेकर्स पर मामला दर्ज करवाने की बात भी कही है. स्वामी ने कहा है कि, ‘अगर अक्षय कुमार विदेशी नागरिक हैं तो हम उनकी गिरफ्तारी और उन्हें देश से बेदखल करने के लिए कह सकते हैं.’
राखी के मौके पर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन‘ रिलीज होने वाली हैं. लेकिन इस फिल्म के रिलीज से पहले ही उनकी आगे आने वाली फिल्म ‘रामसेतु‘ विवादों में घिरती नजर आ रही है. यहीं नहीं फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के रिलीज से पहले अक्षय कुमार पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक सकती है. जी हां बीजेपी के दिग्गज नेता ने अक्षय कुमार और फिल्म रामसेतु के मेकर्स पर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी के दिग्गज नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अक्षय की फिल्म में राम सेतु को लेकर गलत तथ्य दिखाए जाने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़े: देश की संपत्ति को बेचना ही है गुजरात मॉडल, जिससे बढ़ रही है महंगाई, गरीबी और भुखमरी- CM बघेल
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मैं अक्षय कुमार और उनकी कर्मा मीडिया के खिलाफ केस दर्ज करवाने वाला हूं. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म राम सेतु को गलत तरीके से पेश किया है. उनकी इस फिल्म से राम सेतु की छवि को नुकसान पहुंचा है. मेरे वकील सत्य सभरवाल केस का ड्राफ्ट फाइनल कर चुके हैं.’ वहीं अपने अगले ट्वीट में सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा कि, ‘अक्षय कुमार एक विदेशी नागरिक हैं तो हम उन्हें गिरफ्तार करने के साथ देश से बेदखल करने के लिए कह सकते हैं.’
If Actor Akshay Kumar is a foreign citizen then we can ask he be arrested and evicted his adopted country.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 29, 2022
आपको बता दें कि राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किए जाने की मांग को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी काफी लम्बे समय से प्रयासरत हैं. इसे लेकर स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की है. राम सेतु, तमिलनाडु के दक्षिण-पूर्वी तट पर पंबन द्वीप और मन्नार द्वीप के बीच चूना पत्थर की बनी एक श्रृंखला है. यहीं नहीं स्वामी ने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए कहा था कि, ‘रामसेतु की लव स्टोरी की कहानी ताज महल से भी पुरानी है.’
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा था कि, ‘हाल ही में मेरे परिचित एक नवविवाहित जोड़े ने ताजमहल का दौरा करने के बाद मुझसे मुलाकात की और हमारी बातचीत में मुझसे पूछा कि मैं राम सेतु को बहाल करने के लिए क्यों उत्सुक हूं. मैंने उनसे कहा कि राम सेतु ताजमहल से भी ज्यादा पुरानी मोहब्बत की कहानी है. तब मैंने पूछा कि वे पहले राम सेतु क्यों नहीं गए?’ यही कारण है रामसेतु से स्वामी बहुत करीब हैं. आपको बता दें कि फिल्म राम सेतु में अक्षय एक आर्कियोलॉजिस्ट का रोल प्ले कर रहे हैं, जो भारत और श्रीलंका के बीच बने राम सेतु की सच्चाई पता लगाने पर काम कर रहा है. फिल्म की शूटिंग मुंबई के अलावा उत्तर प्रदेश में अयोध्या और कई अलग-अलग लोकेशंस पर की गई है. फिल्म की शूटिंग मुंबई से शुरू हुई, लेकिन इसका महूर्त शॉट अयोध्या में लिया गया गया था.