Politalks.News/Chattisgarh. देश के लिए अगले 2 साल चुनावी माहौल से सराबोर रहने वाले हैं. इस साल के अंत में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके नतीजे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों पर असर डालने के लिए काफी होंगे. बीजेपी के दिग्गज नेता समय समय पर पुरे देश में विकास के लिए गुजरात मॉडल अपनाने की अपील करता रहा है लेकिन विपक्ष भी इसे लेकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल कर बैठा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में आयोजित कांग्रेस के अनुुषांगिक संगठन के सम्मलेन को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. भूपेश बघेल ने कहा कि, ‘देश की संपत्ति को लगातार बेचना ही गुजरात मॉडल है.’ वहीं इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
शनिवार को राजधानी रायपुर में कांग्रेस के अनुुषांगिक संगठन आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के पांचवें वार्षिक सम्मेलन का शुभारम्भ हुआ. यह लगातार दूसरा वर्ष है जब प्रोफेशनल कांग्रेस का सम्मेलन रायपुर में हो रहा है. इस सम्मलेन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष शशि थरूर, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया सहित बघेल सरकार के मंत्रियों एवं कार्यकर्ताओं ने इस सम्मलेन में शिरकत की. इस सम्मलेन में प्रमुख वक्ता के रूप में भाग लेने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी पहुंचे. इस सेमिनार में देशभर के प्रबुद्धजन, बड़े कारोबारी, विषय विशेषज्ञ सहित एक हजार से ज्यादा लोग शामिल हो रहे हैं.
राजधानी के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि, ‘जब हमें दिल्ली जैसी जगहों में लोग पूछते हैं कि आपकी सरकार आएगी तो किस तरह से देश के विकास का काम करेंगे. तब मैं उन्हें गर्व से छत्तीसगढ़ की मिसाल देता हूं. जिस तरह छत्तीसगढ़ में विकास और बदलाव हो रहे हैं, हम पूरे देश में यह करना चाहते हैं.’ शशि थरूर ने आगे कहा कि, ‘छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने किसानों, मजदूरों और सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाईं हैं, वह एक मिसाल है. हमें आमजन की जरूरतों को समझकर काम करना है और यही छत्तीसगढ़ में हुआ है. हमें संख्या से ज्यादा गुणवत्ता पर केंद्रित होकर काम करना है. ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के लिए हर राज्य में समर्पित सदस्य बनाने हैं, जो हमारी संस्कृति, परंपरा के प्रति समर्पित रहकर उस आगे ले जाने का काम करें.’
वहीं सम्मलेन को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी के गुजरात मॉडल को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, ‘आज देश देख रहा है कि गुजरात मॉडल का पुरे देश में क्या हश्र हुआ है. आज 9 साल बाद कोई गुजरात मॉडल की चर्चा नहीं करता. हम अब आज गुजरात मॉडल को भोग रहे हैं जिसकी वजह से देश में महंगाई, गरीबी, भुखमरी बढ़ रही है. इसके उलट हमारी सरकार ने न्यूनतम आय और न्यूनतम आवश्यकता पर जोर दिया. यदि आप सीधे आम आदमी के पास पैसा ट्रांसफर कर देते हैं तो वह उपभोक्ता के रूप में पैसा खर्च करेगा. देश की संपत्ति को लगातार बेचना ही शायद गुजरात मॉडल है और सबको रोजगार देना छत्तीसगढ़ मॉडल है. भाजपा वाले हमारा मजाक बनाते हैं कि 75 लाख क्विंटल गोबर से हमने 20 लाख क्विंटल वर्मी कंपोस्ट बनाया. यहां के लोगों के चेहरे पर जो खुशी है, आत्मविश्वास है, गर्व है, यह अद्भुत है.’
यह भी पढ़े: सत्येंद्र जब किसी कंपनी के डायरेक्टर ही नहीं, तो कैसे कर दिया समन जारी- कोर्ट ने लगाई ED को फटकार
सम्मलेन को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि, ‘हम गांवों में उत्पादक और उपभोक्ता दोनों बना रहे हैं. हमने सी-मार्ट शुरू किया है, जहां स्थानीय स्तर पर बनाए जा रहे 600 से ज्यादा प्रोडक्ट को बेचें जा रहे हैं. नेशनल और इंटरनेशनल मार्केट में जाने का हमारा प्रयास जारी है. छत्तीसगढ़ मॉडल, हम सबका मॉडल है, जो हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार से जोड़ रहा है.’ बता दें कि इस सम्मलेन के उद्घाटन समारोह में कांग्रेस के प्रभारी सचिव चंदन यादव, राजीव अरोरा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रोफेशन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षतिज चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. सम्मेलन का समापन रविवार को होगा.