सीएम गहलोत का मास्टरस्ट्रोक, राज्यसभा चुनाव से पहले 11 निर्दलीय विधायकों से मुलाकात कर लिया समर्थन: बीती देर शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आवास पर की 11 निर्दलीय विधायकों से मुलाकात, राज्यसभा चुनाव को लेकर हुई इस मुलाकात में निर्दलीय विधायकों ने दिया कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन का भरोसा, सीएम गहलोत से मिलने वाले विधायकों में विधायक संयम लोढ़ा, खुशवीर सिंह, आलोक बेनीवाल, सुरेश टांक, रामकेश मीणा, महादेव खंडेला, ओम हुडला, बाबूलाल नागर, रमिला खड़िया, लक्ष्मण मीणा, कांति मीणा थे शामिल, हालांकि विधायक राजकुमार गौड़ और बलजीत यादव नहीं हुए इस मुलाकात में शामिल, 10 जून को राजस्थान की 4 राज्यसभा सीटों पर होने हैं चुनाव, इनमें से दो सीटों के लिए कांग्रेस के पास है ज़रूरी बहुमत, लेकिन तीसरी सीट के लिए निर्दलीयों का समर्थन है आवश्यक, ऐसे में इन सभी 11 विधायकों ने एक स्वर में तीसरी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का गहलोत को दिया भरोसा

1153593 meeting
1153593 meeting

Leave a Reply