अगले 10 दिनों में BJP में शामिल होंगे हार्दिक पटेल! दिए बड़े संकेत, कहा- हां मैंने बदल ली है विचारधारा

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने एक इंटरव्यू के दौरान ने अपने सियासी भविष्य को लेकर अगले 10 दिनों के अंदर बड़ी घोषणा के दिए संकेत, मित्र जिग्नेश मेवाणी की टिप्पणियों पर दिया जवाब, बताया मेरे कांग्रेस छोड़ने के फैसले से मेरी पत्नी और सारा परिवार बहुत खुश, मेरे पिताजी कहते थे ग़लत पार्टी कर ली जॉइन

img 20220524 wa0123
img 20220524 wa0123

Politalks.News/Gujarat/HardikPatel. हाल ही में कांग्रेस छोड़ने का एलान करने वाले गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने एक इंटरव्यू के दौरान ने अपने सियासी भविष्य को लेकर अगले 10 दिनों के अंदर बड़ी घोषणा के संकेत दिए हैं. आपको बता दें लम्बे समय से पार्टी गतिविधियों को लेकर नाराज चल रहे गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हार्दिक पटेल ने पिछले दिनों एक ट्वीट के जरिए कांग्रेस की सदस्यता छोड़ने का ऐलान किया था. इंटरव्यू के दौरान पटेल ने अपने मित्र जिग्नेश मेवाणी की टिप्पणियों पर भी जवाब दिया. साथ ही कहा कि मेरे कांग्रेस छोड़ने के फैसले से मेरी पत्नी और सारा परिवार बहुत खुश है.

प्रसिद्ध मीडिया हाउस इंडिया टुडे के साथ बातचीत में अगली पार्टी को लेकर हार्दिक पटेल ने कहा कि, ‘रास्ता तय हो चुका है और सभी को जल्दी पता लग जाएगा. हर व्यक्ति समाज का हित, राष्ट्र का हित, राज्य का हित समेत चार मुद्दों के साथ अपने राजनीतिक जीवन में आगे बढ़ता है.’ पटेल ने कहा कि, ‘आगे जाकर, मैं सब कुछ हासिल करूंगा, जो कांग्रेस के साथ रहते नहीं कर सका. मैं गुजरात के लोगों के रास्ते पर चलूंगा और उनकी भलाई के लिए काम करूंगा.’ इस दौरान पटेल ने यह भी कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि जिन मुद्दों का मैंने जिक्र किया है, उन पर काम करने के लिए कांग्रेस तैयार है.’ वहीं भाजपा में शामिल होने के सवाल पर पटेल ने कहा कि वह अगले 10 दिनों में फैसले का ऐलान करेंगे.

यह भी पढ़ें: मुझे मक्खन पर खींचने में नहीं आता मजा, मैं तो पत्थर पर खींचता हूं लकीर- जापान में बोले पीएम मोदी

साक्षात्कार के दौरान हार्दिक पटेल ने आगे कहा कि, ‘मैं गुजरात में राजनीति में बीते साल सालों से हूं. कांग्रेस कई सालों से सत्ता में नहीं है. गुजरात के लोग कांग्रेस पार्टी को नहीं चाहते और उसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं. गुजरात के लोगों का झुकाव भारतीय जनता पार्टी को स्वीकार करने की ओर ज्यादा है. मैंने जिन 4 मुद्दों पर बात की वह सत्तारूढ़ पार्टी के साथ ज्यादा मेल खाते हैं. मेरा फैसला अगले 10 दिनों में सभी के सामने होगा.’

अपने मित्र जिग्नेश मेवाणी के आरोपों को लेकर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा, ‘इस तरह की बातें पार्टी के भीतर काफी होती हैं, जिसकी विचारधारा के साथ समझौता किया गया है. मेरी विचारधारा केवल जनहित है. कांग्रेस किसके लिए काम करती है? अगर आप यह कह रहे हैं कि जनहित के लिए काम करने से अगर मेरी विचारधारा बदल गई है, तो मैं कहूंगा हां मैंने विचारधारा बदल ली है. चाहे बात सामाजिक हित, राज्य के हित या राष्ट्र हित की हो, मैंने विचारधारा बदली है.’

यह भी पढ़े: राज्यसभा की चौथी सीट के लिए होगा सियासी घमासान, बाड़ेबंदी से लेकर करने पड़ेंगे सारे ताम-झाम

हालांकि, हार्दिक पटेल ने जिग्नेश मेवाणी को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. वहीं पटेल ने कहा कि कांग्रेस छोड़ने के उनके फैसले से परिवार काफी खुश है. पटेल ने बताया, ‘मेरी पत्नी और उसका परिवार कांग्रेस से इस्तीफा देने के मेरे फैसले से काफी खुश है. वे सालों से भाजपा की विचारधारा के साथ जुड़े रहे. जब मैं कांग्रेस में शामिल हुआ था, तब मेरी पत्नी के घरवालों ने कई बार मेरे फैसले पर सवाल उठाए थे. यहां तक कि जब मेरे पिता जीवित थे, तो वह कहा करते थे कि मैंने गलत पार्टी ज्वाइन कर ली है, मेरे कांग्रेस छोड़ने के फैसले से अब मेरे परिवार में सब खुश हैं.

Leave a Reply