83 खिलाड़ियों को सीएम गहलोत की सौगात, लिपिक ग्रेड द्वितीय के पद पर आउट ऑफ टर्न चयन: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी सौगात, राजस्थान क्रीड़ा पदक विजेता 83 अभ्यर्थियों का लिपिक ग्रेड-द्वितीय के पद पर आउट ऑफ टर्न नियुक्ति के लिए चयन, 83 अभ्यर्थियों को विभाग आवंटन करने के प्रस्ताव को भी दी मंजूरी, प्रस्ताव के अनुसार, इन खेल पदक विजेताओं को विभाग आवंटन में सामान्य प्रक्रिया नहीं अपनाते हुए आउट ऑफ टर्न दी गई नियुक्ति, राजस्थान सरकार ने आउट ऑफ टर्न अपॉइंटमेंट टू स्पोट्र्स मैडल विनर रूल्स-2017 के तहत जिलों की प्राथमिकता और विभागों में उपलब्ध कुल रिक्तियों को आधार मानते हुए आनुपातिक रूप से विभागों का किया गया आवंटन, मुख्यमंत्री गहलोत की इस मंजूरी से क्रीड़ा पदक विजेताओं को उनके द्वारा दी गई वरीयता के अनुरूप इच्छित स्थानों पर मिल सकेरा पदस्थापन, जिससे उन्हें अपनी खेल गतिविधियों को सुचारू रूप से जारी रखने में होगी आसानी, इस पूरी प्रक्रिया के लिए खेल मंत्री अशोक चांदना ने किए गंभीर प्रयास