Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़83 खिलाड़ियों को सीएम गहलोत की सौगात, लिपिक ग्रेड द्वितीय के पद...

83 खिलाड़ियों को सीएम गहलोत की सौगात, लिपिक ग्रेड द्वितीय के पद पर आउट ऑफ टर्न चयन: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी सौगात, राजस्थान क्रीड़ा पदक विजेता 83 अभ्यर्थियों का लिपिक ग्रेड-द्वितीय के पद पर आउट ऑफ टर्न नियुक्ति के लिए चयन, 83 अभ्यर्थियों को विभाग आवंटन करने के प्रस्ताव को भी दी मंजूरी, प्रस्ताव के अनुसार, इन खेल पदक विजेताओं को विभाग आवंटन में सामान्य प्रक्रिया नहीं अपनाते हुए आउट ऑफ टर्न दी गई नियुक्ति, राजस्थान सरकार ने आउट ऑफ टर्न अपॉइंटमेंट टू स्पोट्र्स मैडल विनर रूल्स-2017 के तहत जिलों की प्राथमिकता और विभागों में उपलब्ध कुल रिक्तियों को आधार मानते हुए आनुपातिक रूप से विभागों का किया गया आवंटन, मुख्यमंत्री गहलोत की इस मंजूरी से क्रीड़ा पदक विजेताओं को उनके द्वारा दी गई वरीयता के अनुरूप इच्छित स्थानों पर मिल सकेरा पदस्थापन, जिससे उन्हें अपनी खेल गतिविधियों को सुचारू रूप से जारी रखने में होगी आसानी, इस पूरी प्रक्रिया के लिए खेल मंत्री अशोक चांदना ने किए गंभीर प्रयास

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
Next article
ललन सिंह व कुशवाहा की मुलाकात से गरमाई सियासत, RJD बोली- ये लोग आपस में लड़ेंगे, मरेंगे और गिरेंगे: बिहार की राजधानी पटना में ललन सिंह -उपेन्द्र कुशवाहा की मुलाकात की सियासी गलियारों में हो रही जबरदस्त चर्चा, मोदी मंत्रिमंडल विस्तार के बाद हुई ललन-कुशवाहा मुलाकात के निकाले जा रहे हैं सियासी मायने, बताया जा रहा है कि मोदी मंत्रिमंडल में जेडीयू से बनाए जाने थे दो या तीन मंत्री, जिसमें से एक ललन सिंह का नाम लगभग माना जा रहा था तय, लेकिन जेडीयू से एक मंत्री बनाया गया और वह हैं जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह, सूत्रों की मानें तो मंत्री नहीं बनाए जाने और इस पर नीतीश की चुप्पी को लेकर नाराज हैं ललन सिंह, वहीं दोनों दिग्गजो की मुलाकात पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कसा तंज, कहा- विपक्ष को कोई भूमिका तय नहीं करनी है, हम जनता के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन ये लोग आपस में ही लंघी लगाकर एक-दूसरे को गिराने का काम करते-करते ख़ुद गिर जाएंगे, मैंने पहले ही कहा था कि हमलोग तोड़ने का काम नहीं करते, हमको नहीं है उसमें कोई दिलचस्पी, हम विपक्ष में हैं और जनता के सवालों को उठाते हैं, लेकिन जो स्थितियां दिखाई दे रही हैं, बहुत जल्दी ये लोग आपस में लड़ेंगे, कटेंगे, मरेंगे और गिरेंगे, और इसमें कोई दो राय नहीं है कि अब इसमें बहुत कम समय बचा है, इस सरकार पर जनता का विश्वास नहीं है, और सरकार में बैठे हुए लोगों का भी एक दूसरे पर विश्वास नहीं है, इसलिए बिहार सरकार का गिरना तय है
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img