ललन सिंह व कुशवाहा की मुलाकात से गरमाई सियासत, RJD बोली- ये लोग आपस में लड़ेंगे, मरेंगे और गिरेंगे: बिहार की राजधानी पटना में ललन सिंह -उपेन्द्र कुशवाहा की मुलाकात की सियासी गलियारों में हो रही जबरदस्त चर्चा, मोदी मंत्रिमंडल विस्तार के बाद हुई ललन-कुशवाहा मुलाकात के निकाले जा रहे हैं सियासी मायने, बताया जा रहा है कि मोदी मंत्रिमंडल में जेडीयू से बनाए जाने थे दो या तीन मंत्री, जिसमें से एक ललन सिंह का नाम लगभग माना जा रहा था तय, लेकिन जेडीयू से एक मंत्री बनाया गया और वह हैं जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह, सूत्रों की मानें तो मंत्री नहीं बनाए जाने और इस पर नीतीश की चुप्पी को लेकर नाराज हैं ललन सिंह, वहीं दोनों दिग्गजो की मुलाकात पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कसा तंज, कहा- विपक्ष को कोई भूमिका तय नहीं करनी है, हम जनता के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन ये लोग आपस में ही लंघी लगाकर एक-दूसरे को गिराने का काम करते-करते ख़ुद गिर जाएंगे, मैंने पहले ही कहा था कि हमलोग तोड़ने का काम नहीं करते, हमको नहीं है उसमें कोई दिलचस्पी, हम विपक्ष में हैं और जनता के सवालों को उठाते हैं, लेकिन जो स्थितियां दिखाई दे रही हैं, बहुत जल्दी ये लोग आपस में लड़ेंगे, कटेंगे, मरेंगे और गिरेंगे, और इसमें कोई दो राय नहीं है कि अब इसमें बहुत कम समय बचा है, इस सरकार पर जनता का विश्वास नहीं है, और सरकार में बैठे हुए लोगों का भी एक दूसरे पर विश्वास नहीं है, इसलिए बिहार सरकार का गिरना तय है
RELATED ARTICLES