रसोई गैस के बढ़ते दामों पर CM गहलोत का प्रहार, ‘यूपीए के समय 450 रुपये का गैस सिलेंडर मोदी सरकार बेच रही है 838 रुपये में’: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही वृद्धि, बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर गहलोत के निशाने पर मोदी सरकार, रसोई गैस सिलेंडर के लगातार बढ़ते दामों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का प्रहार, ट्वीट कर मोदी सरकार को घेरा- ‘मोदी सरकार ने पिछले 14 महीने में रसोई गैस सिलेंडर के 255 रुपये बढ़ा दिए हैं दाम, गैस सब्सिडी भी हो गई है बन्द, इससे आमजन खाना पकाने के लिए सिलेंडर छोड़कर पुनः कोयला और लकड़ी के इस्तेमाल करने को हैं मजबूर, यूपीए के समय 450 रुपये का गैस सिलेंडर मोदी सरकार बेच रही है 838 रुपये में, रसोई गैस की कीमतों में 1 जुलाई को हुई थी भारी बढ़ोत्तरी, गैस सिलेंडर पर बढ़ाए गए थे 25 रुपए, इस साल अब तक 140 रुपये बढ़ाए जा चुके हैं गैस सिलेंडर पर
RELATED ARTICLES