‘पावर कट’ पर सिद्धू का कैप्टन पर ‘पावर पंच’, ट्वीट कर दी सही दिशा में काम करने की सलाह: नहीं थमता दिख रहा पंजाब कांग्रेस का झगड़ा, बिजली कटौती के मुद्दे पर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी सरकार को फिर घेरा, पंजाब में बिजली की भारी कटौती के मुद्दे पर मचा है बवाल, कटौती के विरोध में कई इलाकों से आ रही विरोध प्रदर्शन की खबरें, इस मुद्दे पर नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर साधा निशाना, सिद्धू ने किया ट्वीट- ‘अगर सही दिशा में कोशिश करें तो पंजाब में बिजली कटौती की नहीं पड़ेगी जरूरत,’पंजाब प्रति यूनिट 4.54 रुपए की औसत लागत पर खरीद रहा है बिजली, जबकि राष्ट्रीय औसत 3.85 रुपए प्रति यूनिट और चंडीगढ़ 3.44 रुपए प्रति यूनिट का तक कर रहा है भुगतान, तीन प्राइवेट थर्मल प्लांट्स को पंजाब 5 से 8 रुपए प्रति यूनिट करता है भुगतान जो अन्य राज्यों की तुलना में है ज्यादा मुख्यमंत्री कार्यालयों के कामकाज का समय और एसी के इस्तेमाल निर्धारित नहीं कर सकते, भीषण गर्मी के बीच पंजाब में प्रति दिन बिजली की मांग 14,000 मेगावाट से हो गई है अधिक, सरकारी बिजली आपूर्तिकर्ता पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड को मजबूरन बिजली कटौती और उद्योगों पर लगानी पड़ रही हैं पाबंदियां, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद सीएम अमरिंदर पर यह सिद्धू का पहला हमला
RELATED ARTICLES