CM गहलोत दिल्ली में, CWC की बैठक में 5 राज्यों में हुई कांग्रेस की हार पर होने वाले मंथन में लेंगे भाग: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार पर आज होगा मंथन, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हार के कारणों पर मंथन के लिए बुलाई CWC की बैठक, अब देश के सिर्फ दो राज्यों में बची कांग्रेस की सरकार, राजस्थान के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल भी शामिल होंगे बैठक में, वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- बीजेपी के लोग नई पीढ़ी को कर रहे हैं गुमराह, वर्तमान में देश के हालात हैं चिंताजनक, नॉन इश्यू को इश्यू बनाकर की जा रही है राजनीति, देशवासी कांग्रेस को लेकर हैं चिंतित, अभी हम मजबूत विपक्षी पार्टी, जल्द सत्ता में करेंगे वापसी, सोनिया गांधी ने विचार-विमर्श के लिए बुलाई है CWC की बैठक,जिसमें विभिन्न मुद्दों पर होगा मंथन

congress also released list of star campaigners 30 names like sonia gandhi manmohan singh and ashok 1643018620
congress also released list of star campaigners 30 names like sonia gandhi manmohan singh and ashok 1643018620
Google search engine