हेगड़े के बयान पर बोले सीएम गहलोत इससे बीजेपी की मानसिकता का पता चलता है, वहीं वित्तमंत्री सीतारमण पर भी साधा निशाना

महात्मा गांधी को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अंनत हेगड़े के बयान की मुख्यमंत्री गहलोत ने की कड़ी निंदा वहीं वित्तमंत्री पर भी साधा निशाना, कहा- उनको राहुल गांधीजी के सवालों से डरना नहीं चाहिए

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी को लेकर भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगडे के बयान की कड़ी निंदा की है. सीएम गहलोत ने कहा कि इस तरह के बयानों से भाजपा की सही मानसिकता का पता चलता है. भाजपा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल केवल दिखावे के लिए करती है, उनके नेताओं में महात्मा गांधी के प्रति सम्मान नहीं है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि कोई नौकरी नहीं, कोई आंकड़ा नहीं इसलिए वित्तमंत्री के पास कोई जवाब भी नहीं.

दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनंत हेगड़े ने शनिवार को बेंगलुरु में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का उपवास और सत्याग्रह एक नाटक था. स्वतंत्रता संग्राम के उस ड्रामे का मंचन अंग्रेजों की सहमति से किया गया था. इन तथाकथित नेताओं में से किसी को भी पुलिस ने एक बार भी नहीं पीटा. कांग्रेस का समर्थन करने वाले लोग कहते हैं कि भारत को आजादी, बलिदान और सत्याग्रह से मिली, लेकिन यह सच नहीं है. अंग्रेजों ने सत्याग्रह के कारण देश नहीं छोड़ा बल्कि अंग्रेजों ने निराशा और हार की वजह से हमें आजादी दी थी. इसके साथ ही हेगडे ने यह भी कहा कि इतिहास पढ़ने पर मेरा खून खौल उठता है, ऐसे लोग हमारे देश में महात्मा बन जाते हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हेगड़े के इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट किया कि, “अनंत हेगड़े का बयान निंदनीय है, भाजपा नेता स्वतंत्रता आंदोलन को केवल एक नाटक कह सकते हैं, क्योंकि उन्होनें भारत की स्वतंत्रता के लिए न लड़ाई लड़ी और न ही कोई बलिदान दिया. सीएम गहलोत ने लिखा कि इस तरह के बयानों से भाजपा की सही मानसिकता का पता चलता है कि वे गांधीजी के नाम का इस्तेमाल सिर्फ दिखावे के लिए करते हैं और वे उनका सम्मान नहीं करते हैं.”

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में कूदे राजस्थान के दिग्गज, पूर्व सीएम राजे, सीएम गहलोत और पायलट सहित प्रदेश के 100 से अधिक नेता लगा रहे जोर

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक अन्य ट्वीट करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा, लिखा- ‘वित्तमंत्री को #RahulGandhi जी के सवालों से डरना नहीं चाहिए, इसके बजाए उनको नई नौकरियों के आंकड़ों को प्रकट करना चाहिए, जिसे सुनने के लिए युवा इंतजार कर रहे हैं. लेकिन उसके पास कोई जवाब नहीं है, क्योंकि रोजगार पैदा करना सरकार की प्राथमिकता में नहीं है. कोई नौकरी नहीं, कोई आंकड़ा नहीं इसलिए वित्तमंत्री के पास कोई जवाब भी नहीं.’

बता दें, शनिवार को आम बजट पेश होने के बाद एक दैनिक अखबार को दिए विशेष इंटरव्यू में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से पूछा गया कि आपने राजगार के कोई आंकड़ें नहीं दिए. इस पर जवाब देते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि, ‘मान लीजिए मैं एक आंकड़ा बोल दूं एक करोड़, फिर राहुल गांधी पूछेंगे की एक करोड़ नौकरियों के क्या हुआ? इसलिए नहीं बताया.’ इस पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “मेरे सवालों से मत डरिए, मैं ये सवाल देश के युवाओं की ओर से पूछ रहा हूं, जिन्हें जवाब देना आपकी ज़िम्मेदारी है. देश के युवाओं को रोज़गार की ज़रूरत है और आपकी सरकार उन्हें रोज़गार देने में बुरी तरह नाकाम साबित हुई है.’