Rajasthan Politics: राजस्थान में बीजेपी ने आगामी पंचायत और निकाय चुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक तैयारियां तेज कर दी है. इसको लेकर शनिवार को राजधानी जयपुर के कांस्टीट्यूशन क्लब में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने किया. कार्यशाला में चुनावी रणनीति और संगठन मजबूती पर विस्तार से चर्चा हुई.
उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच छाती ठोककर जाएं. सीएन ने कहा कि हमने पिछले 2 साल में वो विकास कार्य कर दिखाएं हैं जो पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार 5 साल में भी नहीं कर सकी. उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के 2 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर नजर डाले तो अंतर साफ नजर आता है. प्रदेश सरकार ने पारदर्शिता, सुशासन और विकास को प्राथमिकता दी है. सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे क्षेत्रों में ठोस और धरातल पर दिखने वाले काम किए हैं.
यह भी पढ़ें: मनरेगा के मुद्दे पर कांग्रेस का बड़ा ऐलान, 8 जनवरी से ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’
सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि विपक्ष केवल बयानबाजी और भ्रम फैलाने की राजनीति करता है, जबकि हमारी सरकार परिणाम देने में विश्वास रखती है. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि जनता के सामने गर्व से कहें कि हमने विकास के काम किए और कोई गलत काम नहीं किया.
कार्यशाला को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी संबोधित किया. इस मौके पर मदन राठौड़ ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की सबसे बड़ी पूंजी हैं. संगठन की मजबूती कार्यकर्ताओं की सक्रियता और निष्ठा से ही संभव है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि आगामी पंचायत और निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं, ताकि जनता को सही जानकारी मिल सके. उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन एक-दूसरे के पूरक हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार कार्यकर्ताओं के सम्मान का पूरा ध्यान रखेगी. प्रदेश की जनता ने विकास और सुशासन के लिए हमें चुना है और हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए ईमानदारी से काम कर रहे हैं. कार्यशाला में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी सहित प्रदेश भर के प्रमुख पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधायक और सांसद मौजूद रहे.



























