बंगाल चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी को लगा बड़ा झटका, विधानसभा चुनाव से पहले मौसम नूर ने TMC से इस्तीफा देकर कांग्रेस में हुई शामिल, मौसम नूर रह चुकी है दो बार लोकसभा सांसद, इसके साथ ही वह है मौजूदा राज्यसभा सांसद, कांग्रेस में शामिल होने के बाद मौसम ने कहा- मैं चाहती हूं बंगाल में आए परिवर्तन और उसकी शुरुआत मुझसे हो, मैंने किसी शर्त में कांग्रेस में वापसी नहीं की, खुले दिन से कांग्रेस को ज्वाइन किया,मुझे कांग्रेस नेतृत्व पर पूरा भरोसा है और उन्हें मुझ पर है, बता दें मौसम नूर का राज्यसभा सांसद के तौर पर कार्यकाल अप्रैल में हो रहा है समाप्त, उनके आगामी बंगाल विधानसभा चुनाव में मालदा सीट से उतरने की है संभावना, 46 वर्षीय मौसम नूर 2009 से 2019 तक कांग्रेस की टिकट पर मालदा से दो बार लोकसभा सांसद रह चुकी हैं



























