बच्ची को दरिंदगी का शिकार होने से बचाने वाले कांस्टेबल लाभूसिंह की सीएम गहलोत ने थपथपाई पीठ: सिरोही में पुलिस कॉन्स्टेबल लाभूसिंह की सजगता से दरिंदगी का शिकार होने से बची मासूम, सीएम गहलोत ने फोन पर बात कर कॉन्स्टेबल लाभूसिंह की थपथपाई पीठ, सीएम गहलोत ने कहा- ‘सिरोही में 10 फरवरी की शाम को पार्क में बालिका से अश्लील हरकत करते व्यक्ति को पुलिस ने अभय कमांड सेंटर में CCTV में देख महज 4 मिनट में पहुंचकर बच्ची को किसी घटना का शिकार होने से बचाया, कांस्टेबल लाभू सिंह से फोन पर बात कर उन्हें और पुलिस गश्ती दल को कर्तव्यपरायणता के लिए दी शाबाशी, इस सक्रियता के लिए कांस्टेबल लाभू सिंह एवं पुलिस गश्ती दल प्रशंसा के हैं पात्र, इससे ऐसी विकृत मानसिकता रखने वाले अन्य लोगों में भी पैदा होगा भय, ऐसी प्रो-एक्टिव पुलिसिंग पूरे देश के लिए है एक मिसाल, राजस्थान पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर है प्रतिबद्ध, इसके लिए तकनीक का बेहतरीन इस्तेमाल कर अपराधियों को पहुंचाएंगे उनके अंजाम तक’, सिरोही पुलिस ने तत्परता दिखा एक बेटी को दरिंदे से बचाकर नजीर की है पेश, पड़ोस में रहने वाला एक अधेड़ चॉकलेट दिलाने के बहाने 6 साल की मासूम को ले गया था घुमाने, अभय कमांड सेंटर में तैनात कांस्टेबल लाभू सिंह को 50 साल के अधेड़ की हरकत लगी संदिग्ध तो वह सीसीटीवी में लगातार बनाए रखे नजर, जूम करने पर वह मासूम से अश्लीलता करता नजर आया तो लाभू सिंह ने तुरंत गश्ती दल को दी सूचना, चार मिनट में ही पुलिस वहां पहुंची और बच्ची को दरिंदे से बचाया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच कर दी है शुरू