‘महाराज’ के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस हुई और मजबूत- दिग्विजय सिंह का ज्योतिरादित्य पर बड़ा हमला: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दिया बड़ा बयान, दिग्विजय सिंह ने कहा- ‘सिंधिया के पार्टी छोड़कर जाने से कांग्रेस हुई है और मजबूत’ दिग्गी राजा ने किया दावा- ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया को वह खुद और तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह लेकर आए थे कांग्रेस में, इस काम में संजय गांधी की भी थी अहम भूमिका, माधवराव सिंधिया के थे मेरे रिश्ते प्रगाढ़, इन्हीं संबंधों की वजह से उनके समय में वे ग्वालियर, भिंड और मुरैना जिले तक का नहीं करते थे दौरा’, मार्च 2020 में अप्रत्याशित और अभूतपूर्व राजनैतिक घटनाक्रम के तहत तत्कालीन कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़कर शामिल हो गए थे भाजपा में, इस वजह से मात्र 15 माह में ही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार का हो गया था पतन, इस घटना के बाद भी दिग्विजय सिंह ने कहा था- ‘सिंधिया के जाने से मजबूत होगी कांग्रेस’
RELATED ARTICLES