गरीब घर का बेटा है चन्नी, नहीं चलाएगा अरबपतियों की सरकार, दिल्ली में फ़ैल हो गई आप- राहुल गांधी

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए घमासान हुआ तेज, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी ने साधा बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर जमकर साधा निशाना, बोले- 'पंजाब के लिए सबसे जरूरी चीज भाईचारा, शांति और एकता है. तो पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की दो टूक- 'सत्ता में आने पर किसी भी विधायक के बेटे को नहीं बनने देंगे चैयरमेन'

गरीब घर का बेटा है चन्नी
गरीब घर का बेटा है चन्नी

Politalks.News/PunjabAssemblyElection. चुनावी राज्य पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है लेकिन इससे पहले नेताओं के बीच में जुबानी जंग तेज हो गई है. पंजाब में कांग्रेस पार्टी के सामने सत्ता में वापसी की चुनौती है. इसको देखते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने पंजाब में मोर्चा खोला हुआ है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी ने आज पंजाब के होशियारपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘पंजाब के लिए सबसे जरूरी चीज भाईचारा, शांति और एकता है.’ इस दौरान राहुल गांधी ने नोटबंदी, कालेधन और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल की इस रैली में सीएम चन्नी को भी पहुंचना था लेकिन पीएम मोदी की रैली के चलते उनके हैलीकॉप्टर को उड़ान भरने की परमिशन नहीं मिली. सीएम चन्नी को चंडीगढ़ के राजेंद्र पार्क से होशियारपुर जाने की परमिशन नहीं दी गई है. इसके चलते चन्नी होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली में नहीं पहुंच पाए.

पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सत्ता वापसी के लिए राहुल गांधी का 18 दिन में यह तीसरा पंजाब दौरा है. सोमवार को होशियारपुर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘हमारे सामने पंजाब का चुनाव है और यह कोई मामूली चुनाव नहीं हैं. इसमें आपको अपनी एक नई सरकार चुननी है.’ सीएम चन्नी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘चरणजीत सिंह चन्नी गरीब घर के बेटे हैं, गरीबी को गहराई से समझते हैं. वह सरकार चलाएंगे तो अरबपतियों की सरकार नहीं चलाएंगे, पंजाब के गरीब लोगों की, किसानों की, मजदूरों की, छोटे व्यापारियों की और स्मॉल और मीडियम बिजनेस चलाने वालों की सरकार चलाएंगे.’

यह भी पढ़े: राहुल का सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगना गलत नहीं- KCR ने मिलाए कांग्रेस के साथ सुर तो BJP ने खोला मोर्चा

देशभर में फैली बेरोजगारी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘आज हर प्रदेश में बेरोजगारी फैल रही है. इसका कारण है, नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने जो स्मॉल और मीडियम बिजनेस वाले, छोटे व्यापारी या किसान हैं, उन पर आक्रमण किया है. ये आक्रमण तब शुरू हुआ जब नरेंद्र मोदी जी ने नोटबंदी शुरू की.’ राहुल गांधी ने पंजाब में फैले ड्रग्स के तार का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘हम जानते हैं पंजाब में ड्रग्स की प्रॉब्लम है, हमने एक्शन लिया है. इनके जो मित्र हैं, उस पर हमने एक्शन लिया है और लेते जाएंगे और ड्रग्स को पंजाब से हम मिटा देंगे.’

केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘हमारी सरकार दो-तीन अरबपतियों की सरकार नहीं है. अगर हमारी सरकार दो तीन अरबपतियों की सरकार होती तो पंजाब में कांग्रेस पार्टी किसान बिल के खिलाफ नहीं खड़ी होती. हमारी सरकार किसानों की सरकार है, इसलिए हम किसानों के साथ खड़े हुए है. नरेंद्र मोदी जी पेट्रोल और डीज़ल के दाम इसलिए कम नहीं कर सकते, क्योंकि उनके जो दो-तीन उद्योगपति मित्र हैं, उनको फायदा होता है.’

यह भी पढ़े: खुले आम हिंदू वोट बांटने की बात करने वालों की राजनीति को दफनाने का मौका- SP-TMC पर मोदीवार

वहीं आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘आम आदमी पार्टी मोहल्ला क्लीनिक की बात करती है. पहली बात ये कि सबसे पहले मोहल्ला क्लीनिक कांग्रेस पार्टी और शीला जी ने बनाए थे. दूसरी बात ये कि इन्हें मोहल्ला क्लीनिक चलाने नहीं आते.’ राहुल गांधी ने कहा कि, ‘पंजाब एक सेंसिटिव प्रदेश है. यहां शांति की बहुत जरूरत है और शांति रखनी पड़ती है। आप जानते हैं कि शांति की रक्षा करनी पड़ती है. पंजाब में कांग्रेस पार्टी शांति की रक्षा करना जानती है.

आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘AAP की सरकार यहां आकर कहती है कि हमने दिल्ली का नक्शा बदल दिया. अगर दिल्ली का नक्शा बदल दिया तो कोरोना के समय आप कहां थे? कांग्रेस पार्टी के नेता, यूथ कांग्रेस दिल्ली में सिलेंडर लिए क्यों घूम रहे थे? क्योंकि आम आदमी पार्टी कोरोना के समय दिल्ली में फेल हो गई.’ राहुल गांधी के संबोधन से पहले पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने संबोधन करते हुए कहा कि, ‘इस बार पंजाब के नक्शे से माफिया राज मिटा दिया जाएगा.’ इस दौरान सिद्धू ने बड़ा दांव खेलते हुए कहा कि, ‘मैंने आज तक आपसे कुछ नहीं मांगा, अगर हमारी सरकार आई और मैं पंजाब कांग्रेस का प्रधान रहा तो किसी विधायक के बेटे को चेयरमैन नहीं बनाएंगे. कांग्रेस के वर्कर को पद देंगे. इससे पंजाब में कांग्रेस और भी ज्यादा मजबूत होगी.

Leave a Reply