768 512 11996369 thumbnail 3x2 d
Related
Previous article आलाकमान के सामने हाजिरी से पहले कैप्टन ने बढ़ाया पार्टी का कुनबा, तीन आप MLA हुए कांग्रेस में शामिल: आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दिए तीन बड़े झटके, एक साथ AAP के तीन बागी विधायकों ने थामा कांग्रेस का हाथ, आम आदमी पार्टी से सुखपाल सिंह खेड़ा, जगदेव सिंह कमलू और पिरमल सिंह धौला हुए कांग्रेस में शामिल, तीनों विधायकों ने राजधानी चंडीगढ़ में ली को कांग्रेस की सदस्यता, पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान को लेकर 3 सदस्यीय समिति से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचने से पहले कैप्टन ने दिखाया अपना दम, सीएम के हेलीकॉप्टर के दिल्ली के लिए उड़ते ही पंजाब कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर की इसकी घोषणा, ट्वीट में लिखा- ‘दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले आज कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधायक और पूर्व नेता विपक्ष सुखपाल खेड़ा के साथ दो अन्य आम आदमी पार्टी विधायकों का कांग्रेस में किया स्वागत,’ बताया जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तीन नेताओं के पार्टी में शामिल करने से पहले ली सोनिया गांधी से स्वीकृति, तीनों नेताओं की जॉइनिंग के समय कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रीनीत कौर भी रहीं मौजूद
Next article सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस का बड़ा फैसला, मस्जिदों में लाउडस्पीकरों की आवाज की लिमिट की गई तय: लगातार उदारवादी नीतियों को लागू करने में जुटे सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अब लिया बड़ा फैसला, सऊदी अरब में मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की आवाज की लिमिट तय करने का लिया गया फैसला, मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों की आवाज अब उनकी क्षमता के एक तिहाई से नहीं हो सकेगी अधिक, स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक सिर्फ अजान और इकामत के लिए ही किया जा सकेगा लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल, फैसले का बचाव करते हुए सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्री ने कहा- ‘लाउडस्पीकरों से अधिक शोर होने की मिली थीं तमाम शिकायतें, इसके बाद ही लिया गया है यह फैसला,’ हालांकि प्रिंस के इस फैसले सके वहां के कट्टर वहाबी समूह हो सकते हैं नाराज, इससे पहले 2009 में भी लिया था किंगडम ऐसा ही फैसला, लेकिन विरोध होने के चलते उस पर नहीं हो सका था अमल, वहीं इस बार जारी हुए आदेश में कहा गया है कि- यदि लाउडस्पीकरों से तय लिमिट से होता है ज्यादा शोर होता है तो फिर मस्जिद प्रशासन पर लगाया जा सकता भारी जुर्माना भी