सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस का बड़ा फैसला, मस्जिदों में लाउडस्पीकरों की आवाज की लिमिट की गई तय: लगातार उदारवादी नीतियों को लागू करने में जुटे सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अब लिया बड़ा फैसला, सऊदी अरब में मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की आवाज की लिमिट तय करने का लिया गया फैसला, मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों की आवाज अब उनकी क्षमता के एक तिहाई से नहीं हो सकेगी अधिक, स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक सिर्फ अजान और इकामत के लिए ही किया जा सकेगा लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल, फैसले का बचाव करते हुए सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्री ने कहा- ‘लाउडस्पीकरों से अधिक शोर होने की मिली थीं तमाम शिकायतें, इसके बाद ही लिया गया है यह फैसला,’ हालांकि प्रिंस के इस फैसले सके वहां के कट्टर वहाबी समूह हो सकते हैं नाराज, इससे पहले 2009 में भी लिया था किंगडम ऐसा ही फैसला, लेकिन विरोध होने के चलते उस पर नहीं हो सका था अमल, वहीं इस बार जारी हुए आदेश में कहा गया है कि- यदि लाउडस्पीकरों से तय लिमिट से होता है ज्यादा शोर होता है तो फिर मस्जिद प्रशासन पर लगाया जा सकता भारी जुर्माना भी

me4h5v84 saudi arabia crown prince mohammed bin salman afp 625x300 05 december 18
me4h5v84 saudi arabia crown prince mohammed bin salman afp 625x300 05 december 18
Google search engine