आलाकमान के सामने हाजिरी से पहले कैप्टन ने बढ़ाया पार्टी का कुनबा, तीन आप MLA हुए कांग्रेस में शामिल: आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दिए तीन बड़े झटके, एक साथ AAP के तीन बागी विधायकों ने थामा कांग्रेस का हाथ, आम आदमी पार्टी से सुखपाल सिंह खेड़ा, जगदेव सिंह कमलू और पिरमल सिंह धौला हुए कांग्रेस में शामिल, तीनों विधायकों ने राजधानी चंडीगढ़ में ली को कांग्रेस की सदस्यता, पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान को लेकर 3 सदस्यीय समिति से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचने से पहले कैप्टन ने दिखाया अपना दम, सीएम के हेलीकॉप्टर के दिल्ली के लिए उड़ते ही पंजाब कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर की इसकी घोषणा, ट्वीट में लिखा- ‘दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले आज कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधायक और पूर्व नेता विपक्ष सुखपाल खेड़ा के साथ दो अन्य आम आदमी पार्टी विधायकों का कांग्रेस में किया स्वागत,’ बताया जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तीन नेताओं के पार्टी में शामिल करने से पहले ली सोनिया गांधी से स्वीकृति, तीनों नेताओं की जॉइनिंग के समय कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रीनीत कौर भी रहीं मौजूद

301 6877141 835x547 m
301 6877141 835x547 m
Google search engine