राजस्थान बजट 2023: मुख्यमंत्री गहलोत के बजट भाषण की शुरुवात के साथ ही विधानसभा में हुआ जबरदस्त हंगामा, बीजेपी विधायकों ने किया जोरदार हंगामा, जैसे ही CM गहलोत ने शुरू किया बजट भाषण उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बजट की प्रतियों को लेकर उठाया सवाल, बजट पुस्तिका में पेजो को लेकर उठाया सवाल, तभी नेताप्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने राठौड़ का साथ देते हुए शुरू किया हंगामा, देखते देखते बीजेपी के तमाम विधायकों ने शुरू किया जबरदस्त हंगामा, इस बिच स्पीकर CP जोशी और कटारिया के बिच हुई तीखी नोक झोक भी, अन्तः स्पीकर CP जोशी को आधे घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी विधानसभा की कार्यवाही, CM गहलोत ने तत्काल बजट की दूसरी प्रतियॉ मंगाने का दिया आदेश