whatsapp image 2023 02 09 at 191429 63e50509e0a4e
whatsapp image 2023 02 09 at 191429 63e50509e0a4e

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 12 फरवरी को दौसा जिले में प्रस्तावित सभा से पहले दौसा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से ले जा रहे विस्फोटकों का जखीरा पकड़ा, सदर थाना प्रभारी संजय पूनिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पिकअप से 10 क्विंटल से ज्यादा अवैध विस्फोटक बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार, मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के संभावित दौरे को देखते हुए बरती जा रही है विशेष सतर्कता, इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने खान भांकरी रोड से गुजर रही एक पिकअप की जांच की तो उसमें 40 पेटी में 360 गुल्ले 10 क्विंटल, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 65 व 13 कनेक्ट वायर मिले, इस पर पुलिस ने पिकअप चालक दौसा के व्यास मोहल्ला निवासी राजेश मीणा से विस्फोटकों का परिवहन करने का लाइसेंस, परमिट व परमिशन के बारे में की पूछताछ, लेकिन चालक राजेश मीणा के पास अग्निशमन यंत्र, विस्फोटक परिवहन करने का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी नहीं था, न ही वाहन के साथ कोई विशेषज्ञ ब्लास्टर था और न हीं कोई कागजात बिल वाउचर पाए गए, ऐसे में लाइसेंस सहित अन्य कागजात नहीं मिलने पर चालक को कर लिया गया है गिरफ्तार, गिरफ्तार चालक इतनी बड़ी तादात में विस्फोटक कहां से लेकर आया और कहां लेकर जा रहा था, इसके बारे में पुलिस उससे कर रही है पूछताछ

Leave a Reply