img 20230210 011332
img 20230210 011332

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज अपने तीसरे कार्यकाल का अंतिम बजट करेंगे पेश, माना जा रहा है कि सीएम गहलोत द्वारा आज पेश किए जाने वाला बजट राजस्थान के इतिहास का होगा ऐतिहासिक बजट, युवाओं, महिलाओं, किसानों, कर्मचारियों, बुजुर्गों सहित हर वर्ग को सीएम गहलोत के जादुई पिटारे से मिलेंगी सौगातें, यही वजह है कि बजट को लेकर काफी उत्साहित हैंसीएम गहलोत, और इसिलिए इस बार के बजट की करवाई जा रही है जबरदस्त ब्रांडिंग, सीएम गहलोत के सबसे पसंदीदा पसंदीदा 4 आईएएस और एक RAS अफसर ने करीब 105 दिनों तक रोजाना 12 घंटे काम करके तैयार किया है यह ऐतिहासिक बजट, सीएम गहलोत के भक्त4को तैयार करने में अखिल अरोड़ा के नेतृत्व में IAS केके पाठक, IAS नरेश कुमार ठकराल और IAS रोहित गुप्ता के साथ राजस्थान एकाउंट सर्विस (RPSC-लेखा सेवा) के वरिष्ठ अफसर बृजेश कुमार शर्मा ने दिनरात की है मेहनत, पाठक शासन सचिव (राजस्व), रोहित गुप्ता शासन सचिव (बजट) और ठकराल शासन सचिव (एक्सपेंडीचर) के पद पर हैं कार्यरत, जबकि बृजेश कुमार शर्मा निदेशक बजट के पद पर हैं कार्यरत, प्रदेश ब्यूरोक्रेसी के गलियारों में इन पांचों अफसरों की मेहनत की जोरों पर है चर्चा, यह पहला मौका है जब सीएम गहलोत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लेकर राजधानी के हर खास चौराहे पर की है बजट की ब्रांडिंग

Leave a Reply