लंबे समय से पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के लोगों की प्रमुख मांग को उठा रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र, ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने के पुराने वादे की याद दिलाते हुए सचिन पायलट ने लिखा- मैं आपका ध्यान पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा प्रदेश में लगभग 2 लाख हैक्टेयर नया सिंचित क्षेत्र विकसित करने वाली राजस्थान की “पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना की ओर करना चाहता हूं आकर्षित, वर्ष 2017-18 के राज्य बजट में राजस्थान की तत्कालीन सरकार द्वारा पूर्वी राजस्थान के 13 जिलो यथा-झालावाड़, बारां, कोटा, बून्दी, सवाईमाधोपुर, अजमेर, टोंक, जयपुर, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर और धौलपुर में पेयजल एवं सिंचाई की समस्या के स्थायी समाधान के लिए की गई थी इस परियोजना की घोषणा, तत्पश्चात् वर्ष 2018 में राजस्थान में आयोजित एक सभा में आप द्वारा भी इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किये जाने का दिया था आश्वासन, परन्तु अभी तक उक्त परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना नहीं किया गया है घोषित, मुझे ज्ञात हुआ है दिनांक 12 फरवरी, 2023 को राजस्थान के दौसा जिले में आपका प्रस्तावित है कार्यक्रम, ऐसे में मुझ सहित प्रदेशवासी आपसे अपेक्षा रखते हैं कि आप पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना करेंगे घोषित, ताकि इन 13 जिलों में निवास करने वाली प्रदेश की आधी आबादी की पेयजल एवं सिंचाई की समस्या का हो सके स्थायी समाधान, आपसे अनुरोध है कि 12 फरवरी, 2023 को राजस्थान के दौरे के दौरान आप पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर प्रदेश की जनता को लाभांवित करने का करें कष्ट



























