‘बीजेपी में नए-नए नेता पैदा हुए हैं, इनको नहीं है ज्ञान’ – बिना नाम लिए सतीश पूनियां को सीएम गहलोत ने दिया करारा जवाब, पूनियां के बयान सीएम गहलोत की भाषा राज्यपाल को धमकाने जैसी है, इस पर सीएम गहलोत ने दिया जवाब- भैरोंसिंह शेखावत ने 1993 में कहा था अगर बहुमत हमारे पास में है और मुझे नहीं बुलाया गया तो राजभवन का होगा घेराव, यह होती है राजनीतिक भाषा जनता को समझाने के लिए, मैसेज देने के लिए, जनता समझती भी है, वही भैरोंसिंह शेखावत जैसे आज हम राजभवन में बैठे हैं उसी रूप में बैठे थे धरने पर, बीजेपी के ये नए नए नेता पैदा हुए हैं, इनको अभी नहीं है सब जानकारी, इसलिए इस तरह के दे देते हैं बयान, उनको चाहिए कि हम जैसे सीनियर लोगों से करें बातचीत, ज्ञान करें प्राप्त
RELATED ARTICLES