Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान: मुख्यमंत्री गहलोत के आरोपों पर बोले पायलट खेमे के विधायक वेदप्रकाश...

राजस्थान: मुख्यमंत्री गहलोत के आरोपों पर बोले पायलट खेमे के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, कहा- कुछ लोग जयपुर में बैठे हुए बोल रहे है कि हम लोगों का बंधक बनाया हुआ है, हम सभी लोग यहां आए थे अपनी स्वेच्छा से, मैं कलेक्टर से पास बनवाकर सबसे कह के आया हूं की मैं जा रहा हूं दिल्ली, हम लोग यहां आए हैं अपने विवेक से, किसी पार्टी विशेष के लोगों ने किसी को नहीं बना रखा है बंधक, सभी अपनी स्वेच्छा से आए है और यहां रह रहे है, हमारी मांग है, हमने मुख्यमंत्री और आलाकमान से भी एक ही बात की थी कि सचिन पायलट जी के साथ हैं, सचिन पायलट जी के साथ रहेगें

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
Next article
‘बीजेपी में नए-नए नेता पैदा हुए हैं, इनको नहीं है ज्ञान’ – बिना नाम लिए सतीश पूनियां को सीएम गहलोत ने दिया करारा जवाब, पूनियां के बयान सीएम गहलोत की भाषा राज्यपाल को धमकाने जैसी है, इस पर सीएम गहलोत ने दिया जवाब- भैरोंसिंह शेखावत ने 1993 में कहा था अगर बहुमत हमारे पास में है और मुझे नहीं बुलाया गया तो राजभवन का होगा घेराव, यह होती है राजनीतिक भाषा जनता को समझाने के लिए, मैसेज देने के लिए, जनता समझती भी है, वही भैरोंसिंह शेखावत जैसे आज हम राजभवन में बैठे हैं उसी रूप में बैठे थे धरने पर, बीजेपी के ये नए नए नेता पैदा हुए हैं, इनको अभी नहीं है सब जानकारी, इसलिए इस तरह के दे देते हैं बयान, उनको चाहिए कि हम जैसे सीनियर लोगों से करें बातचीत, ज्ञान करें प्राप्त
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img