राजस्थान: मुख्यमंत्री गहलोत के आरोपों पर बोले पायलट खेमे के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, कहा- कुछ लोग जयपुर में बैठे हुए बोल रहे है कि हम लोगों का बंधक बनाया हुआ है, हम सभी लोग यहां आए थे अपनी स्वेच्छा से, मैं कलेक्टर से पास बनवाकर सबसे कह के आया हूं की मैं जा रहा हूं दिल्ली, हम लोग यहां आए हैं अपने विवेक से, किसी पार्टी विशेष के लोगों ने किसी को नहीं बना रखा है बंधक, सभी अपनी स्वेच्छा से आए है और यहां रह रहे है, हमारी मांग है, हमने मुख्यमंत्री और आलाकमान से भी एक ही बात की थी कि सचिन पायलट जी के साथ हैं, सचिन पायलट जी के साथ रहेगें

Ved Prakash Solanki Patrikalight
Ved Prakash Solanki Patrikalight
Google search engine