अपराधियों की कोई जाति, कोई धर्म नहीं होता, पाप का अंत तय: सीएम योगी

यूपी में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर बढ़ते विपक्ष के हमलों पर मुख्यमंत्री योगी का पलटवार, क्राइम ग्राफ पर बोले योगी- सुदर्शन चक्रधारी अब थमने वाले नहीं, राजनीतिक आकाओं में भय

Cm Yogi Aditynath (सीएम योगी)
Cm Yogi Aditynath (सीएम योगी)

PoliTalks.news/UP. ‘अपराधियों की कोई जाति नहीं होती, उनका कोई धर्म नहीं होता. आपकी सरकार ने समाज से ऐसे तत्वों को साफ करने की ठान ली है.’ ये कहना है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का. सोशल मीडिया पर एक के बाद एक ट्वीट करते हुए योगी आदित्यनाथ के ऑफिस की ओर से कहा गया कि हम शांत नहीं बैठने वाले. जीरो टॉलरेंस के वार से अपराधी ‘असहाय’ व उनके संरक्षक व्याकुल हैं. यूपी में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर लंबे समय से हमलावर है. इसका जवाब सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर दिया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर की ओर से कहा गया, ‘यह सीएम योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व का ही सुफल है कि यूपी में कभी मृत्यु का पर्याय रहा इंसेफेलाइटिस, आज मृत्यु शैया पर है. यही नहीं सक्रिय एवं संवर्धित स्वास्थ्य सेवाओं की सहज उपलब्धता से यूपी में कोरोना से मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से कम है.’

योगी ने कहा कि कोरोना की वैश्विक आपदा में भी प्रधानमंत्री की प्रेरणा से सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ की संकल्पना आकार ले चुकी है. सवा करोड़ से भी अधिक लोगों को एक दिन में रोजगार उपलब्ध कराने का भागीरथी कार्य उसकी एक झांकी है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी की मंशा हालातों को सुधारने में नहीं ​बल्कि छिपाने में है: प्रियंका गांधी

यूपी में क्राइम ग्राफ पर सीएम योगी ने कहा कि यूपी में आपको तंग करने वाले, बहू-बेटियों को परेशान करने वाले अपराधियों को सजा देने और उनकी नियति तक पहुंचाने हेतु आपकी सरकार प्रतिबद्ध है. अतएव अपराधी संरक्षक मुदित न हों. शीघ्र ही ‘भय भंजक, दुष्ट निकंदन’ का प्रभामंडल उन्हें पुनः रुदाली बनने का अवसर देगा.

विपक्ष पर निशाना साधते सीएम योगी ने कहा कि कुलभूषणों की संवेदना जाति देखकर जाग्रत होती हैं. दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में भी जाति देखकर ही संवेदनाएं प्रकट करते हैं,यही वजह है कि जागरूक जनता ने जातिवादियों को नकारा, कुर्सी से हटाया और सीएम योगी को चुना. सत्ता के लालच में अब वे बौखला गए हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में पत्रकारिता करना पाप, काश आपका परिवार होता, बेटियां होतीं तो पता चलता: सुरजेवाला

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि अन्यायी हो, अधर्मी हो, अपराधी हो, भूमाफिया हो या फिर असहाय जनता को सताने वाले दबंग, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के हर अपराधी को उसी भाषा में समझाया, जो भाषा उसे समझ आती है, इसलिए उनको संरक्षण देने वाले उनके राजनीतिक आकाओं में इतना भय है.

सीएम योगी ने कहा कि सुदर्शन चक्रधारी अब थमने वाले नहीं है. पाप का अंत तय है. अपराधियों, गुंडों की खैर नहीं. इन अराजक तत्वों का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं और उनको पालने वालों का तो कत्तई नहीं.

Leave a Reply