राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक और बोर्ड के गठन की दी मंजूरी, राजस्थान राज्य गुरु गोरखनाथ बोर्ड का होगा गठन, यह बोर्ड जोगी, योगी, नाथ जाति वर्ग की समस्याओं को चिन्हित कर, प्रमाणिक सर्वे के आधार पर देगा रिपोर्ट, इन सभी वर्गों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और पिछड़ेपन को दूर करने के सुझाव सरकार को देगा बोर्ड, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने जारी किए आदेश, बोर्ड में अध्यक्ष सहित होंगे 5 गैर सरकारी सदस्य, उद्योग विभाग, स्कूल शिक्षा, संस्कृत शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, श्रम विभाग, देवस्थान विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव, आयुक्त, निदेशक, संयुक्त निदेशक या उनके प्रतिनिधि बोर्ड में सरकारी सदस्य के रूप में होंगे शामिल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक होंगे बोर्ड में सचिव