राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, जयपुर हेरिटेज निगम महापौर मुनेश गुर्जर निलंबित

64f25291 1ee4 4fa5 9f49 3e28e52246b8
64f25291 1ee4 4fa5 9f49 3e28e52246b8

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर, जयपुर हेरिटेज निगम की महापौर मुनेश गुर्जर को किया गया निलंबित, बीती रात महापौर के घर पड़ा था एसीबी का छापा, महापौर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर सहित दो दलालों को किया था गिरफ्तार, पट्टा बनाने की ऐवज में 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया था गिरफ्तार, महापौर पति सहित तीनों आरोपियों को आज एसीबी ने कोर्ट में किया था पेश, कोर्ट ने तीनों को ही भेजा रिमांड पर, कल से लगाये जा रहे थे महापौर मुनेश गुर्जर के निलंबन के कयास, महापौर के निलंबन को लेकर आज हेरिटेज निगम के भाजपा पार्षद भी हुए थे लामबंद, वहीं मंत्री खाचरियावास ने भी कहा था सीएम गहलोत और मंत्री धारीवाल को करनी चाहिए महापौर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई, अब घूसकांड में पति के साथ संलिप्तता के चलते महापौर मुनेश गुर्जर को किया गया निलंबित, महापौर की इस मामले में भूमिका की हो रही जांच, मामले में संलिप्तता पाए जाने पर होगी बर्खास्तगी की कार्रवाई

Google search engine