कोरोना के नए स्ट्रेन के बीच 7 जनवरी से ब्रिटेन से पुनः फ्लाइट शुरू करने पर सीएम गहलोत ने मोदी सरकार से की अपील: सीएम गहलोत ने भारत सरकार से फ्लाइट शुरु करने पर पुनर्विचार करने की अपील करते हुए किया ट्वीट, लिखा- ब्रिटेन में मिले नए कोरोना स्ट्रेन के मामले भारत में बढ़ते जा रहे हैं, 7 जनवरी को ब्रिटेन से पुन: फ्लाइट शुरू करने के फैसले पर भारत सरकार को करना चाहिए पुनर्विचार, अगर जनवरी, 2020 में कोरोना की शुरुआत में विदेशों से आने वाली फ्लाइट्स को रोका गया होता तो आज नहीं बनती ये स्थिति, भारत सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि ब्रिटेन से फ्लाइट चलने के बाद कोरोना के नए स्ट्रेन से ना बन जाए पूर्व जैसी स्थिति, साथ ही सीएम गहलोत ने पिछले दिनों ब्रिटेन लौटे सभी यात्रियों और उनके संपर्क में आये लोगों से अपना कोरोना टेस्ट कराने की अपील करते हुए कहा- ब्रिटेन से पिछले दिनों में लौटे सभी यात्री और इनके संपर्क में आए सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएं जिससे कोरोना के इस नए स्ट्रेन को आगे फैलने से रोका जा सके

CM Gehlot appealed to Modi government on resuming flights from Britain from 7 January between Corona's new strain
CM Gehlot appealed to Modi government on resuming flights from Britain from 7 January between Corona's new strain

Leave a Reply