सरकार अन्नदाताओं को बरगलाने की बजाय उनकी समस्याओं का उचित समाधान निकालकर निभाएं अपना राजधर्म- सचिन पायलट: केंद्र सरकार और तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे किसान संगठनों के बीच 8वें दौर की वार्ता भी विफल होने पर सचिन पायलट ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा- जब किसानों ने शुरू से ही स्पष्ट कर दिया था कि ये कानून कृषि व किसानों के विरुद्ध हैं तो केंद्र सरकार क्यों बार-बार वार्ता के नाम पर किसानों को गुमराह करने की कर रही है कोशिश, किसानों और सरकार के बीच 8वें दौर की वार्ता ने केंद्र सरकार के हठी और अड़ियल रुख का दिया एक और उदाहरण, किसानों की भावनाओं पर प्रहार एवं राजनीतिकरण कर आखिर भाजपा कौनसी उपलब्धि करना चाहती है अर्जित? सरकार अन्नदाताओं को बरगलाने की बजाय उनकी समस्याओं का उचित समाधान निकालकर निभाएं अपना राजधर्म

Sachin Pilot VS Narendra Modi
Sachin Pilot VS Narendra Modi

Leave a Reply