सीएम गहलोत ने फिर साधा निशाना कहा- ‘नकारा निक्कमा’…, जयपुर के शहीद स्मारक पर किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा- “केंद्र सरकार को बार-बार अपील करने के बावजूद कोई नहीं होता असर, केंद्र सरकार को क्या अधिकार है पूरे देश के किसानों की किस्मत का फैसला करने का, वक्त आने पर मोदी व शाह की गलतफहमी निकल जाएगी, उनको लेने के देने पड़ जाएंगे, इस देश का किसान बहुत समझदार है, शांति के साथ प्रदर्शन कर रहा है, केंद्र सरकार ‘नकारा है निक्कमी’ है, सीएम गहलोत ने कहा “यह फासीवाद सरकार देश को बर्बाद करना चाहती है, GST के समय देश के संसद में तमाशा किया गया, GST,नोटबन्दी जैसे सभी फैसले बिना सोचे-समझे लिए, अब कृषि कानून का फैसला बिना राय के लिए गया, यदि बिल सलेक्ट कमेटी में भेजे जाते तो अच्छा परिणाम निकल कर आता”

CM Gehlot again said the target - 'Nakka Nikkama'
CM Gehlot again said the target - 'Nakka Nikkama'
Google search engine