सीएम चन्नी का हमला- जैसे अंग्रेज आए थे वैसे ही केजरीवाल व उनका दिल्ली परिवार आए हैं पंजाब को लूटने: अवैध खनन मामले में रोपड़ प्रशासन से क्लीन चिट मिलने के बाद पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला, सीएम चन्नी ने कहा- ‘जैसे अंग्रेज आए थे भारत को लूटने, वैसे ही केजरीवाल और उनका दिल्ली का परिवार जैसे राघव चड्ढा और अन्य बाहरी लोग आए हैं पंजाब को लूटने, लेकिन पंजाब उन्हें उनकी असली जगह दिखाएगा, जैसे पंजाब ने मुगलों और अंग्रेजों को दिखाई थी उनकी हैसियत,’ चरणजीत सिंह चन्नी ने केजरीवाल को झूठा करार देते हुए कहा- आम आदमी पार्टी वाले जो बोलते हैं, उनमें नहीं होती कोई सच्चाई, वे दुनिया भर के इल्जाम दूसरों पर लगाकर बाद में मांग लेते हैं माफी, लेकिन केजरीवाल ने एक बार भी नहीं मांगी माफी, ये झूठे लोग हैं और झूठ के सहारे नहीं बनती सरकार’ अवैध रेत खनन मामले में केजरीवाल द्वारा राज्यपाल से की गई चन्नी की शिकायत, इस पर सीएम चन्नी के खिलाफ की गई जांच में रोपड़ प्रशासन ने दी क्लीन चिट