राजीव गांधी का बेटा होने का सबूत मांगने वाले हेमंत बिस्वा ने अब राहुल को बताया ‘आधुनिक जिन्ना’, भड़की कांग्रेस: एक दिन पहले ही अमर्यादित बयान देकर सबके असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अब राहुल गांधी को ‘आधुनिक जिन्ना’ बताकर बोला जोरदार हमला, संसद में भाजपा पर तीखे हमले सहित राहुल गांधी के हालिया भाषणों का जिक्र करते हुए सरमा ने कहा- राहुल गांधी की भाषा और बयानबाजी ठीक वैसी है जैसी 1947 से पहले जिन्ना की थी, एक तरह से राहुल गांधी हैं आधुनिक जिन्ना, ऐसा लगता है जैसे ‘जिन्ना का भूत उनके शरीर में कर गया है प्रवेश’ एक दिन पहले ही बिस्वा ने राहुल गांधी पर पाकिस्तानी क्षेत्र में भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने को लेकर बोला था हमला, राहुल से राजीव गांधी के बेटे होने का सबूत मांगने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- मैंने कल कांग्रेस को यह ‘कर्म’ दिखाने की कोशिश की थी, मुझे लगता है कि सभी ने इसे देखा है, मैं ट्विटर पर उनके द्वारा किए जा रहे कई हमलों से पता लगा सकता हूं, मेरा मिशन पूरा हो गया है और अब राहुल सेना से नहीं मांगेंगे सबूत, वहीं असम में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सरमा के बयानों की आलोचना करते हुए कहा- ‘बिस्वा ने अपनी अभद्र टिप्पणी से राज्य की छवि की है खराब,’ यही नहीं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुवाहाटी में विरोध प्रदर्शन किया और सरमा का पुतला भी जलाया