टीएमसी में बढ़ी आंतरिक कलह तो ममता ने बुलाई आपात बैठक, 19 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्य समिति का किया गठन: पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के अंदर जारी अंदरूनी कलह पर हुआ महामंथन, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई में उनके आवास पर हुई आपात बैठक, बैठक के बाद पार्टी की तरफ से 19 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्य समिति का किया गठन, सबसे बड़ी बात इस कमेटी में ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी को भी किया गया है शामिल, शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया- आज की बैठक में तृणमूल अध्यक्ष ममता बनर्जी ने अभिषेक बनर्जी, अमित मित्रा, पार्थ चटर्जी, यशवंत सिन्हा और फिरहाद हकीम सहित 19 सदस्यों वाली एक राष्ट्रीय कार्य समिति का किया है गठन, वहीं तृणमूल के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन और सौगत रॉय को नहीं किया है इस समिति में शामिल, टीएमसी में कलह की वजह अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाने वाले नेताओं द्वारा ‘एक व्यक्ति एक पद’ की खुलकर वकालत करना है, जिसके अनुसार पार्टी के एक सदस्य को रहना चाहिए एक ही पद पर, हालांकि हकीम समेत पार्टी के पुराने नेताओं का एक वर्ग इस कदम को बता रहा है पार्टी अनुशासन के खिलाफ, वहीं प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाले आई-पीएसी के साथ सत्तारूढ़ खेमे के संबंधों को लेकर भी पार्टी में है मौजूदा कलह, इसके अलावा, राज्य में आगामी नगरपालिका चुनावों के लिए जारी उम्मीदवारों की सूची पर भी बैठक में हुआ मंथन
RELATED ARTICLES